वो गंदे सवाल पूछ रहे थे...महुआ मोइत्रा ने संसदीय पैनल पर लगाया संगीन आरोप

बाहर आने पर महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा: यह किस तरह की मीटिंग थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे थे?

 

Mahua Moitra walked out: कैश फॉर क्वेरी मामले में पॉर्लियामेंट की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पूछताछ को अधूरा ही छोड़कर बाहर आ गई हैं। आरोप है कि कमेटी ने अनैतिक तरीके से सवाल पूछा और बेहद निजी सवाल पूछने की कोशिश की। विपक्ष के एक सांसद ने मीडिया को बताया कि महुआ मोइत्रा से पर्सनल और आपत्तिजनक सवाल पूछा गया। उधर, बाहर आने पर महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा: यह किस तरह की मीटिंग थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे थे?

क्या है मामला?

Latest Videos

महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए। यहां तक कि उन्होंने हीरानंदानी को अपनी संसद लॉगिन क्रेडेंशियल दे दी। हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा का इस्तेमाल कर अडानी समूह को नुकसान करने की कोशिश की। निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित करने को कहा। दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई से प्राप्त सबूतों के हवाले से यह आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि देहाद्राई ने टीएमसी नेता के खिलाफ पुख्ता सबूत साझा किए हैं।

यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा ने मीडिया घरानों को ड्राप किया अब मानहानि का केस केवल निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई पर चलेगा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर विशेषाधिकार का उल्लंघन, सदन की अवमानना और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ओर गौतम अडाणी को बदनाम करने के लिए महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा पर अब लगा गवाहों को प्रभावित करने का आरोप: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर से कार्रवाई के लिए कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका