जानलेवा बनता तापमान: मौसम की तल्खी से चढ़ता पारा तोड़ रहा गर्मी के सारे रिकॉर्ड

Published : May 31, 2024, 03:51 PM ISTUpdated : Jun 01, 2024, 01:16 AM IST
weather news Heat wave severe heat broke record temperature near 50 in Rajasthan

सार

भारत ही नहीं दुनिया के तमाम शहरों में चढ़ता पारा नया रिकॉर्ड बना रहा है। साल-दर-साल बढ़ती गर्मी ने हीटवेव को और जानलेवा बना दिया है।

Weather Update: मौसम की तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। देश-दुनिया के तमाम शहर बेहद गर्म वातावरण को झेलने को मजबूर हैं। दिल्ली में चढ़ता पारा लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहा। यहां पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ईरान के कई शहरों में पारा 66 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम शहरों में चढ़ता पारा नया रिकॉर्ड बना रहा है। साल-दर-साल बढ़ती गर्मी ने हीटवेव को और जानलेवा बना दिया है।

लगातार बढ़ रहा तापमान

दुनिया के तमाम देशों में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। 2022 में इंग्लैंड का तापमान जुलाई में 40 डिग्री सेल्सियस के पार था। चीन में पिछले साल अधिकतम तापमान 52 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इटली में तो 2021 में ही पारा 48.8 डिग्री पहुंच चुका था। इस साल भारत में भी तापमान के सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के कई क्षेत्रों में पारा 50 डिग्री पार कर चुका है। राजस्थान के कई क्षेत्रों सामान्य तौर पर 51 डिग्री सेल्सियस से अधिक का तापमान काफी परेशान करने वाला है। यही नहीं, कई शहरों में सामान्य तौर पर 50 डिग्री से अधिक पारा पहुंच चुका है।

क्यों बढ़ रही गर्मी?

देश में डीजल, पेट्रोल वाली गाड़ियों की बढ़ती संख्या से लगायत तेजी से बढ़ी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ने पारा को चढ़ाने में सहायता की है। दूसरी तरफ लगातार कम हो रहे जंगल, पेड़ों को काटकर कंक्रीट के घरों का अंधाधुंध बनना भी पारा के चढ़ने में सहायक है। प्रदूषण भी तापमान को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभा रहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से 2023 के बीच महज दस सालों में धरती के टेंपरेचर में कम से कम 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जीवों में तापमान सहने की सहन शक्ति में उतनी तेजी से अभी विकास नहीं हुआ है। हालांकि, यह क्षमता काफी बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:

अर्थव्यवस्था वृद्धि रिपोर्ट के बाद राजीव चंद्रशेखर ने रघुराम राजन और राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना