
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के आवास पर रविवार को दिल्ली पुलिस पहुंची है। पुलिस, राहुल गांधी के उस बयान की जानकारी लेने पहुंची है जिसमें उन्होंने बयान दिया था कि 'रेप पीड़िता उनसे मिली थी। जब मैंने उससे कहा कि पुलिस में शिकायत करो तो उसने मना कर दिया। कहा कि शर्मिंदा होना पड़ेगा।' नोटिस का जवाब देने में वक्त होने के बावजूद पुलिस के वायनाड सांसद के आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।
किस नियम के तहत पुलिस राहुल के घर पहुंची: पवन खेड़ा
दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर जा रही है। सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं? हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे। वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं... हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते। खेड़ा ने कहा कि वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। क्या कोई कर्फ्यू है? क्या धारा 144 लागू है ?
अगर चिंता है तो फरवरी में क्यों नहीं पूछा?
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं। वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।
जयराम रमेश ने कहा कि जिसकी जांच करनी चाहिए उसकी तो हो नहीं रही है लेकिन जो आवाज उठा रहा उसे परेशान करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी को छोड़कर 16 विपक्षी दल जेपीसी की मांग कर रहे हैं लेकिन अचानक उन्होंने (बीजेपी) लंदन में राहुल गांधी की कही बातों का मुद्दा उठा दिया। वे जेपीसी से ध्यान हटाने और कांग्रेस और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। रमेश ने कहा कि हमारे भाषणों को मिटाया जा रहा है। आज अमृत काल नहीं बल्कि 'आपातकाल' है। यह एक तानाशाही है। संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और हम इसका समर्थन करेंगे लेकिन हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार की मंशा सदन को चलने नहीं देना है।
गहलोत बोले-बिना अमित शाह के आदेश के राष्ट्रीय नेता के घर पुलिस नहीं जा सकती
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के घर पुलिस पहुंचने पर अमित शाह पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि बिना अमित शाह के आदेश के दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर ही नहीं सकती है। बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.