2 से 3 लाख में खरीद लो Mercedes Benz, Audi-BMW जैसी गाड़ियां, यहां हो रही नीलामी

दिल्ली पुलिस की कार नीलामी में कम कीमत पर लग्जरी कारें खरीदने का मौका! 2 से 3 लाख रुपये में Mercedes Benz, Audi, BMW जैसी गाड़ियाँ उपलब्ध हैं। नीलामी में ज़ब्त की गईं और अपराध के मामलों से जुड़ी कारें शामिल हैं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 13, 2024 7:28 AM IST

नई दिल्ली(आ.13) भारत में नई कारों के साथ-साथ पुरानी कारों का बाजार भी करोड़ों रुपये का है. अधिकृत कार कंपनियां भी पुरानी कारों की बिक्री कर रही हैं. लोग अपनी पसंद की कार कम कीमत में खरीद पा रहे हैं. यहाँ केवल 2 से 3 लाख रुपये में लग्जरी कारें उपलब्ध हैं. लोग यहाँ कार खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. जी हां, दिल्ली पुलिस कार नीलामी भारत में बेहद लोकप्रिय है. दिल्ली पुलिस की कार नीलामी में भाग लेने के लिए बहुत से लोग तैयार हैं.  

कई पुरानी कार बिक्री डीलर, कार खरीदने के इच्छुक व्यक्ति दिल्ली कार नीलामी पर नजर गड़ाए हुए हैं. शिकायत के बाद बकाया कार, जब्त की गई कारें, आपराधिक मामलों में जब्त की गई कारों की नीलामी पुलिस द्वारा की जाती है. ऐसा लगभग सभी राज्यों में होता है. लेकिन दिल्ली में कुछ खासियत है. दिल्ली की नीलामी में बहुत कम कीमत पर कारें उपलब्ध होती हैं.

Latest Videos

इन कारों के क्षतिग्रस्त होने या बंद होने के कारण खराब होने की संभावना अधिक होती है. इन कारों को खरीदने पर दोबारा मरम्मत की आवश्यकता होती है. अधिकृत मैकेनिक की मदद से कई लोग यहां कार खरीदते हैं. मैकेनिक द्वारा कार की जांच के बाद ही ज़्यादातर लोग कार खरीदते हैं. कार की कंडीशन देखकर पुलिस कीमत तय करती है.

इस नीलामी में खरीदी जाने वाली कारों पर कोई वारंटी नहीं होती है. इसलिए खरीदारों को अपने जोखिम पर ही खरीदारी करनी होगी. बहुत कम कीमत पर कारें उपलब्ध होती हैं. केवल लग्जरी कारें ही नहीं, बल्कि अन्य ब्रांड की कारें भी यहां उपलब्ध होती हैं. कुछ कारों की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक भी हो सकती है. दिल्ली पुलिस की कार नीलामी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.  

कार खरीदने के बाद मालिक के नाम पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करानी होती है. निर्धारित राशि का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली पुलिस कार नीलामी में आते हैं और कम कीमत पर कार खरीदते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान