गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, पहलवानों का समर्थन करने जा रहीं थी जंतर-मंतर

Published : May 04, 2023, 05:29 PM ISTUpdated : May 04, 2023, 05:52 PM IST
Geeta Phogat

सार

दिल्ली पुलिस ने पहलवान गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया है। वह जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने जा रहीं थीं। 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को हिरासत में ले लिया है। वह जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने जा रहीं थीं। गीता को पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर रोका और हिरासत में लिया। गीता फोगाट ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में गीता फोगाट ने लिखा, "दिल्ली पुलिस की मनमानी। मुझे जंतर-मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया। पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो।" दिल्ली पुलिस कि दोनों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

 

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं पहलवान

दरअसल, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग लड़की सहित महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पहलवान बृजभूषण पर कार्रवाई को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उनसे पूछताछ नहीं की गई है। विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला