ट्वीटर के दिल्ली में लाडो सराय आफिस में दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम पहुंची थी। लेकिन आफिस बंद होने की वजह से यहां कोई नहीं मिला। दूसरी टीम गुड़गांव के आफिस में पहुंची थी।
नई दिल्ली। टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर को नोटिस भेजा था। लेकिन शाम को पुलिस की टीम ट्वीटर के भारत स्थित गुड़गांव और दिल्ली आफिस पहुंची। हालांकि, रेड की आ रही खबरों के बीच पुलिस ने साफ किया कि वह नोटिस देने गई थी। जांच के लिए यह आवश्यक था कि सही व अधिकृत व्यक्ति को ही नोटिस दिया जाए। क्योंकि ट्वीटर इंडिया के एमडी के जवाब बहुत ही अस्पष्ट है।
दो अलग-अलग टीमें पहुंची थी दोनों आफिस
ट्वीटर के दिल्ली में लाडो सराय आफिस में दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम पहुंची थी। लेकिन आफिस बंद होने की वजह से यहां कोई नहीं मिला। दूसरी टीम गुड़गांव के आफिस में पहुंची थी।
क्या बोली दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की दो टीमों के ट्वीटर आफिस पर पहुंचने की पुष्टि करते हुए दिल्ली के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक नोटिस सर्व करने ट्वीटर आफिस पहुंची थी। यह रुटीन का एक प्रोसेस है।
यह है टूलकिट का मामला
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ डाॅक्यूमेंट्स दिखाते हुए कांग्रेस को कोरोना स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन बताकर पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए टूलकिट इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। पात्रा ने कुंभ व अन्य कई मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश का आरोप लगाया था। इन डाॅक्यूमेंट्स को भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट भी किया था। ट्वीट के बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं और समर्थकों ने शेयर व रीट्वीट किया था। जबकि कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए ट्वीटर से शिकायत कर दी।
क्या किया ट्वीटर ने
ट्वीटर ने इस पर कार्रवाई करते हुए संबित पात्रा के ट्वीट को मैनीपुलेटेड डाॅक्यूमेंट्स की श्रेणी में डालते हुए इसका टैग लगा दिया। इसके बाद केंद्र सरकार ने आपत्ति जताते हुए ट्वीटर के पास जांच का अधिकार नहीं होने की वजह से मैनीपुलेटेड ट्वीट का टैग हटाने को कहा। सरकार ने कहा जांच यहां की लोकल एजेंसी कर रही है।