दिल्ली में अपने घर का सपना दिखाकर 40 लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाला अरेस्ट

करीब 40 लोगों को घर का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गैंग के एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Delhi Property frauds: दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों पर फ्रॉड करने वालों की पैनी नजर है। डीडीए से जमीन लेकर हाउसिंग सोसाइटी का सपना दिखाकर फ्रॉड्स ने दर्जनों लोगों को ठग लिया है। करीब 40 लोगों को घर का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गैंग के एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपी में पांच से अधिक ठगी के केस दर्ज है।

दिल्ली पुलिस की EOW ने किया अरेस्ट

Latest Videos

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने घर के नाम पर लोगों को ठगने के आरोपी प्रदीप सहरावत को अरेस्ट किया है। पुलिस की EOW ने दावा किया है कि प्रदीप सहरावत ने पीड़ितों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की है। पुलिस ने बताया कि सहरावत छह से अधिक ऐसे ही फ्रॉड केसों में पहले भी शामिल रहा है। प्रदीप सहरावत ही  प्रोजेक्ट हेड के तौर पर लोगों से एग्रीमेंट किया था।

प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से की ठगी

दिल्ली पुलिस के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वैभव कुमार सिंह व अन्य कई ने 11 फरवरी 2021 में एफआईआर कराया थ्ज्ञा। एफआईआर के अनुसार, प्रदीप सहरावत व अन्य आरोपियों ने द्वारका के एल जोन में दो हाउसिंग प्रोजेक्ट द क्रिस्टल रेजिडेंसी और ईडन हाइट के नाम से दस एकड़ एरिया में बनाने का दावा किया। बताया कि डीडीए की जमीन पर यह हाउसिंग सोसाइटी विकसित की जा रही है। आरोपियों ने दावा किया था कि अगर फ्लैट बनने के बाद भी किसी व्यक्ति को उसकी आवश्यकता नहीं होगी तो जितना धन जमा किया है, उसे 9 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस किया जाएगा। इसके बाद 40 से अधिक लोगों ने उन पर विश्वास कर काफी पैसा जमा कर दिया। कैंप डेवलपर्स लिमिटेड के साथ पीड़ितों का एग्रीमेंट हुआ। लेकिन दोनों प्रोजेक्ट्स हवा हवाई साबित हुए। बिल्डर पैसा लेकर उसे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में शिफ्ट कर दिया। जिन प्रोजेक्ट्स का दावा किया गया था, न तो उसे डीडीए से कभी अप्रूवल था न ही रेरा में अप्रूवल ही मिला था।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में स्कूल शिक्षक का ट्रांसफर हुआ तो गांववालों ने गिफ्ट की पल्सर बाइक

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts