
नई दिल्ली। ऑक्सीजन सप्लाई पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि दिल्ली के लिए ऑक्सीजन सप्लाई भेजने के लिए राउरकेला और कलिंगनगर से व्यवस्था की गई है। सुमित्रा दावरा और पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि दिल्ली ने क्रायोजेनिक टैंक्स की व्यवस्था नहीं की इसलिए प्लांट से सप्लाई लाने में देरी हुई। हालांकि, उन्होंने बताया कि दिल्ली इंडस्ट्रीयल स्टेट नहीं होने के वजह से क्रायोजेनिक टैंक्स नहीं है लेकिन अन्य राज्यों की तरह उसे भी व्यवस्था करनी चाहिए। कई अन्य राज्य भी दिल्ली के तरह ही हैं लेकिन उन्होंने समन्वय बनाकर अरेंजमेंट किया। दिल्ली को भी ऐसा करना चाहिए था। केंद्र सरकार ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में एक सब-ग्रुप बनाया है। दिल्ली को भी अन्य राज्यों की तरह समन्वय स्थापित कर उनसे सहयोग लेना चाहिए था।
केंद्र सरकार व्यवस्था करा रहा
दिल्ली हाईकोर्ट को सालिसिटर जनरल ने बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तीन प्लांट्स राउरकेला, दुर्गापुर और कलिंगनगर से टैंक्स की व्यवस्था कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार को यह सब केवल केंद्र पर थोपने की बजाय खुद भी व्यवस्था के लिए समन्वय बनाने को आगे आना होगा।
दिल्ली सरकार टैंक खरीदने का करे इंतजाम
दिल्ली कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार को क्रायोजेनिक टैंक्स खरीदने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के जिस सब-ग्रुप को बनाया गया है, उससे भी समन्वय स्थापित कर वह व्यवस्था कर सकता है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा डाला तो फांसी की सजा देंगे...
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है। ऐसे में महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन दिलाए जाने की मांग लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर किसी ने ऑक्सिजन की आपूर्ति में खलल डाली तो उसे फांसी की सजा सुनाई जाएगी, फिर चाहें कोई भी हो...पढ़िए पूरी खबर
Read this also:
कोविड वैक्सीन की कीमत बढ़ाने के संकेत कंपनियों ने देने शुरू कर दिए हैं। सीरम इंन्स्टीट्यूट का कहना है कि ग्लोबली वैक्सीन की कीमतेें इसलिए कम थीं क्योंकि एडवांस फंडिंग हुई थी। महामारी बढ़ने और वायरस के म्यूटेट होने के बाद वैक्सीन की स्केलिंग बढ़ाने पर निवेश होना चाहिए...पढ़िए पूरी खबर
पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सभी प्रकार के टैक्स में छूट का निर्देश दिया है...पढ़िए पूरी खबर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.