मेरे पिता करते थे मेरा शोषण, गुस्से में पीटने लगते, मैं खून से लथपथ डरी सहमी, बिस्तर के नीचे कई-कई रातें बिताती...स्वाति मालिवाल का सनसनीखेज खुलासा

जब वो घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता है। मैंने न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं। मैं डरकर, सहमकर कांपती रहती थी।

Swati Maliwal shocking confession: फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी लीडर खुशबू सुंदरम के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मालीवाल ने अपने पिता पर शोषण का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे। शोषण की वजह से वह घर में डरकर रहती थीं। उनके पिता बिना वजह पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि डर की वजह से मैंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं। यह खुलासा उन्होंने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान किया है।

क्या कहा स्वाति मालीवाल ने आईए जानते हैं...

Latest Videos

आप नेता स्वाति मालिवाल ने कहा 'मुझे अभी तक याद है कि मेरे फादर मेरे साथ यौन शोषण करते थे। जब वो घर में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता है। मैंने न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं। मैं डरकर, सहमकर कांपती रहती थी। उस वक्त मैं सोचती थी कि ऐसा क्या करूं जिससे इस तरह के सभी आदमियों को सबक सिखा सकूं।

गुस्सा आता था तो चोटी पकड़कर दीवार से टकरा देते...खून बहता रहता

महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे फादर को इतना गुस्सा आता था कि वो कभी भी मेरी चोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टकरा देते थे, खून बहता रहता था, बहुत तड़प महसूस होती थी। उस तड़प से मेरे मन में यही चलता रहता था कि कैसे इन लोगों को सबक सिखाऊं। मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मौसाजी और मेरे नानी-नानाजी न होते तो मुझे नहीं लगता कि मैं बचपन के उस ट्रॉमा से बाहर निकल पाती। न ही आपके बीच में खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम कर पाती।

अत्याचार आपको भीतर से मजबूत बनाती, सबकी अपनी एक अलग कहानी...

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने शोषण की शिकार महिलाओं को संबल देते हुए कहा कि मैंने यह महसूस किया है कि जब बहुत अत्याचार होता है तो बहुत बड़ा बदलाव भी आता है। उस अत्याचार से आपके भीतर एक आग जलती है, जिसे आपने सही जगह लगा दिया तो आप बहुत बड़े-बड़े काम कर सकते हैं। आज हम जितनी भी अवॉर्डी (जिन्हें कोई अवॉर्ड मिला है) को देखते हैं, उनकी एक कहानी है। उन लोगों ने अपनी जिंदगी से लड़ना सीखा और उस समस्या से ऊपर उठना सीखा। आज हमारे साथ कई ऐसी सशक्त महिलाएं मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी समस्याओं का डटकर सामना किया है।'

यह भी पढ़ें:

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

सानिया मिर्जा ने बोला पीएम मोदी को थैंक्स: प्रधानमंत्री ने टेनिस स्टार को लेटर भेजकर की सराहना, बोले-चैंपियन सानिया यकीन नहीं होता कि…

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना