जंतर मंतर पर कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों को दिल्ली पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। पहलवान अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे थे। इसी बीच उनपर यह एक्शन लिया गया।
दिल्ली: जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों को दिल्ली पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। पहलवानों को उस दौरान हिरासत में लिया गया जब वह नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे।
आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी था। इसी बीच उनके द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला पंचायत का ऐलान किया गया था। इसको लेकर तैयारी भी जारी थी। वहीं पुलिस ने महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया था। जिसके बाद जाम की स्थिति भी देखी जा रही थी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कहा गया कि पहलवानों ने कानून का उल्लंघन किया और इसी के चलते उन्हें जबरन हटाना पड़ा। अब उन्हें दोबारा जंतर-मंतर नहीं आने दिया जाएगा।