सितमगर हुआ मौसम: जमीन से आसमान तक रफ्तार पर ब्रेक, 200 से अधिक फ्लाइट लेट

दिल्ली में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों उड़ानें और ट्रेनें देरी से चल रही हैं, और तापमान में और गिरावट की आशंका है।

IMD Advisory: उत्तर भारत में मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लुढ़कते पारे ने ठंडी को बढ़ा दी है। विभिन्न शहरों में हांड कंपाती ठंड और घने कोहरा ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। कोहरा की वजह से विजिबिलिटी कम होने से अकेले दिल्ली में कम से कम 202 फ्लाइट्स लेट हुई हैं। देशभर में सैकड़ों ट्रेन अपने तय समय से काफी लेट अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचीं। आईएमडी ने तापमान में और गिरावट की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले पांच दिनों तक घना कोहरा और तापमान में गिरावट

मौसम विभाग की मानें तो दिल्लीवासियों को अभी और ठंड झेलना पड़ेगा। अगले 8 जनवरी तक यहां घना कोहरा छाया रहेगा। 6 जनवरी को हल्की बारिश की भी आशंका जतायी जा रही है। शुक्रवार सुबह तक दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राष्ट्रीय राजधानी के लिए लगातार पांचवां ठंडा दिन रहा।

Latest Videos

पालम एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे जीरो विजिबिलिटी

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सुबह 8 बजे विजिबिलिटी शून्य थी। यानी नजदीक तक देखना मुश्किल हो रहा था। जबकि नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर थी।

प्रदूषण भी बढ़ा...

बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। सीपीसीबी के अनुसार, लोधी रोड स्टेशन पर एक्यूआई 309 है। यह 'बहुत खराब' कैटेगरी में माना जाता है।

फ्लाइट से लेकर ट्रेन तक लेट

कोहरा और बेहद कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेन से लेकर फ्लाइट्स प्रभावित हैं। इसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है। लोगों को अपने प्रोग्राम को रिशेड्यूल करने पड़ रहे है। स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइन्स की फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं। इंडिगो ने भी दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी रूट्स पर पैसेंजर्स एडवाइजरी जारी की है। सभी ने पैसेंजर्स को फ्लाइट्स की शेड्यूलिंग को देखते रहने की सलाह दी है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विजिबिलिटी खराब रही तो उड़ानें रद्द हो सकती हैं। उधर, दिल्ली सहित देशभर में ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। कईयों का रूट तक डायवर्ट करना पड़ा है। मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली कम से कम 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें:

'फरिश्ते दिल्ली के' स्कीम पर खींचतान पर SC की फटकार, लाइन पर ‘सुपर सरकार’

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake