दीवाली में भी ग्रीन पटाखों का बाजार मंद, कोरोना में टूटा व्यवसाय अभी भी हांफ रहा...

ग्रीन पटाखों का मतलब सरकार की प्रमाणित एजेंसी द्वारा यह सभी पर्यावरण मानकों को पूरा करते हैं। क्यूआर कोड से स्कैन कर इन पटाखों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। यह पटाखे 90 डेसीबल से कम आवाज करते हैं, यह प्रदूषण कम करते हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 23, 2022 11:37 AM IST

Diwali Special: इस दीवाली भी पश्चिम बंगाल का पटाखा व्यवसाय मंद ही रहा है। कोरोना की वजह से दो साल से बेरंग हुए बाजार से रौनक गायब है। ग्रीन पटाखों की डिमांड आधी से कम ही रह गई है। पश्चिम बंगाल के ग्रीन पटाखा व्यवसायियों का कहना है कि केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति के बावजूद बाजार में रौनक नहीं आ सकी है। जिन बाजारों में कभी दो से ढाई हजार लोग रोज आते थे वहां भी आने वालों की संख्या आधी ही बची है। तीन साल में बाजार आधा पर सिमट कर रह गया है। 

व्यापारियों ने बताया क्या है बिक्री न बढ़ने की वजह

Latest Videos

आतिशबाजियों का बाजार दीवाली में भी नहीं बढ़ने की वजह अव्वल तो COVID-19 रहा लेकिन इसके बाद लगातार इस मार्केट में मंदी छायी हुई है। ग्रीन आतिशबाजियों का मार्केट अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। एक व्यवसायी ने बताया कि प्री-कोविड दीवाली सीज़न में तल्लाह पार्क बाजी बाजार में 2,000-2,500 की दैनिक पैदल यात्रा की तुलना में यह संख्या लगभग 1,000-1,500 तक ही बची है। इस मार्केट के व्यापारी संघ के पदाधिकारी सरोजित अवोन ने बताया कि यहां करीब 44 स्टॉल लगाए गए हैं। प्रत्येक स्टॉल औसतन प्रतिदिन 1 लाख रुपये के आसपास की बिक्री हो रही है। जबकि 2018-19 में 2 लाख रुपये हर रोज यहां का कारोबार होता रहा है।

ग्रीन पटाखे ही सर्टिफाइड हैं बेचने के लिए, महंगे भी हैं...

दरअसल, ग्रीन पटाखे ही बेचे जाने के लिए किन्हीं भी स्टॉल पर अधिकृत होते हैं। ग्रीन पटाखों का मतलब सरकार की प्रमाणित एजेंसी द्वारा यह सभी पर्यावरण मानकों को पूरा करते हैं। क्यूआर कोड से स्कैन कर इन पटाखों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। यह पटाखे 90 डेसीबल से कम आवाज करते हैं, यह प्रदूषण कम करते हैं। राज्य में 14 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को ही ग्रीन पटाखों के सभी मानकों को पूरा करने पर लाइसेंस रिन्यू किया गया है। व्यापारी बताते हैं कि ग्रीन पटाखों की कीमतें थोड़ी अधिक होती है। हालांकि, ग्रीन पटाखों के अलावा अमानक पटाखों को खरीदना गैर कानूनी है।

बाजार में किन पटाखों की डिमांड

बाजी बाजार के दूकानदारों की मानें तो इस बार दीवाली में आवाज करने वाले पटाखों की बजाय लाइट्स वाले पटाखों की अधिक डिमांड है। स्पार्कलर, फ्लावर पॉट्स, रोंग मोशाल, व्हिसलिंग चोरकी सहित कई ग्रीन पटाखों की खरीदी ग्राहक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh