कुत्ते ने छू लिया था केदारनाथ मंदिर की मूर्ति के पैर, अजीब जिद की वजह से मालिक को मिली वार्निंग

केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) की मूर्ति के पैर कुत्ते ने छू लिया था। इसके चलते उसके मालिक रोहित त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।  पिछले दिनों वह अपने कुत्ते के साथ चार धाम यात्रा पर निकले थे।

नई दिल्ली। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) की मूर्ति के पैर कुत्ते ने छू लिया था। इसके चलते उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कुत्ते का नाम नवाब है। इसे नोएडा के रोहित त्यागी ने पाल रखा है। रोहित अपने पालतू कुत्ते के साथ ही मंदिरों में जाते थे और पूजा करते थे। 

पिछले दिनों वह अपने कुत्ते के साथ चार धाम यात्रा पर निकले थे। वह केदारनाथ मंदिर में कुत्ते के साथ पूजा कर रहे थे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिख रहा था कि कुत्ते ने मंदिर के एक मूर्ति के पैर छूए। इस घटना के बाद रोहित त्यागी की मुश्किलें शुरू हो गईं। 

Latest Videos

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने थाने में शिकायत कर रोहित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि ऐसी "अवांछित" घटनाएं दोबारा न हों। मंदिर समिति की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में रोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद रोहित ने कहा कि लोग इतने भी कटु नहीं हो सकते कि एक ऐसे जानवर को माफ नहीं करें जो अपनी रक्षा नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें- निवेशक राकेश झुनझुनवाला के Akasa Air के विमान की पहली तस्वीरें आईं सामने, जुलाई से शुरू हो सकता है उड़ान

कुत्ते को अकेला कैसे छोड़ता, इसलिए ले गया था यात्रा पर
रोहित ने कहा कि उनके कुत्ते की उम्र साढ़े चार साल है। उन्होंने अपने कुत्ते के साथ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कई मंदिरों की यात्रा की। चार धाम यात्रा के दौरान उनके कुत्ते को लोगों का प्यार मिल रहा था। लोग उसे देख खुश होते थे। केस दर्ज होने के बाद रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Make India Pet Friendly मैसेज शेयर किया। इसके बाद उन्हें काफी लोगों से सपोर्ट मिला। यह पूछे जाने पर कि आप कुत्ते को चार धार यात्रा पर क्यों ले गए। रोहित ने कहा कि नवाब (कुत्ते का नाम) मेरे बच्चे की तरह है। यात्रा के दौरान मैं इसे घर पर अकेला कैसे छोड़ सकता था?

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: कई राज्यों में अभी भी 111 रुपए है पेट्रोल, देहरादून में सबसे कम.. जानिए अपने शहर का रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस