सार
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjunwala) की कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के विमान की पहली तस्वीरें सामने आ गईं है। अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदे हैं। विमानों का निर्माण अमेरिका के पोर्टलैंड स्थित बोइंग कंपनी के कारखाने में हो रहा है।
नई दिल्ली। निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjunwala) की विमानन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) के विमान की पहली तस्वीरें सामने आ गईं है। अकासा एयर के ट्विटर हैंडल से विमान की तस्वीरें शेयर की गईं हैं। जुलाई से आकासा एयर के विमानों की उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
अकासा एयर ने बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदे हैं। विमानों का निर्माण अमेरिका के पोर्टलैंड स्थित बोइंग कंपनी के कारखाने में हो रहा है। कई विमान डिलीवरी के लिए तैयार हैं। हाल ही एयरलाइन की तरफ से जानकारी दी गई थी कि जून के मध्य तक उसे अपना पहला विमान मिल जाएगा।
जुलाई से शुरू होगा उड़ान
कंपनी जुलाई 2022 तक भारत में उड़ान शुरू करेगी। अकासा एयर की देश में घरेलू रूट पर मार्च 2023 तक 18 विमान उड़ाने की योजना है। कंपनी मेट्रो से टियर-2 और टियर-3 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पिछले सप्ताह एयरलाइन ने कहा था कि उसका कैरियर कोड "QP" होगा।
अकासा एयर ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमान को CFM LEAP B इंजन से ताकत मिलती है। यह फ्यूल एफिशिएंट इंजन है। इसके चलते विमान प्रति सीट कम इंधन खर्च करता है। वह काफी भरोसेमंद विमान है। इसकी मदद से अकासा एयर घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा कर पाएगी।
72 विमानों के लिए बोइंग को दिया था ऑर्डर
बता दें कि अकासा एयर का रजिस्ट्रेशन एसएनवी एविएशन के रूप में हुआ है। इसे अक्टूबर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। अभी एयरलाइन के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट प्राप्त करना बाकी है। इसके लिए उसे कई बार विमानों को उड़ाना और लैंड कराना होगा। एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट विमान सेवा शुरू करने के लिए अंतिम नियामक अनुमोदन है।
यह भी पढ़ें- जापान की 2 दिनी यात्रा पर PM मोदी: भारत के IT टैलेंट को लेकर उत्साहित दिखीं कंपनियां, आत्मनिर्भर भारत को सराहा
झुनझुनवाला ने इंडिगो के पूर्व सीईओ आदित्य घोष और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे के साथ मिलकर घरेलू हवाई यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए अकासा एयर लॉन्च किया है। पिछले साल अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया था। इसके लिए करीब 9 अरब डॉलर खर्च हुए हैं।
यह भी पढ़ें- कौन हैं सलिल पारेख जिनको इंफोसिस ने दुबारा बनाया सीईओ, कंपनियों का अधिग्रहण करने के हैं उस्ताद