
Khalistan Threat. खालिस्तान ने भारत में हो रहे वर्ल्डकप को लेकर एक बार फिर से धमकी जारी की है। खालिस्तानी आतंकी पन्नुन ने कहा है कि 19 नवंबर को वनडे वर्ल्डकप 2023 के दिन कोई भी सिख फ्लाइट से सफर न करे। इससे पहले भी इस आतंकवादी ने टेरर अटैक की धमकी दी थी। इन आतंकी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के उद्घाटन मैच को लेकर भी ऐसी ही बात कही थी।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी
खालिस्तान आंदोलन के नेता और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक बार फिर एक वीडियो जारी किया है। इसमें पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ानों को बाधित करने की धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस वॉटरमार्क वाले एक वीडियो में पन्नून को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम सिख समुदाय से एयर इंडिया पर यात्रा करने से परहेज करने का आग्रह करते हैं। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी के हिस्से के रूप में, हम एयर इंडिया को संचालित करने की अनुमति नहीं देंगे। हम सिख समुदाय के सभी सदस्यों को सलाह देते हैं कि वे 19 नवंबर से एयर इंडिया की सेवाओं का उपयोग न करें क्योंकि इससे आपके जीवन को खतरा हो सकता है।
पहले भी दे चुका है यह आतंकी धमकी
पन्नू ने आगे भारत सरकार को एक चेतावनी भी जारी की और कहा कि इंदिरा गांधी हवाईअड्डा 19 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा। पन्नून ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल का जिक्र करते हुए कहा कि यह 19 नवंबर विश्व आतंक कप के फाइनल के तौर पर जाना जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पन्नून ने कहा कि उस दिन दुनिया सिख समुदाय पर भारत के अत्याचार को देखेगी और पंजाब के आजाद होते ही हवाई अड्डे का नाम बदलकर शहीद बेअंत सिंह, शहीद सतवंत सिंह खालिस्तान हवाईअड्डा कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह 31 अक्टूबर 1984 को नई दिल्ली में प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के आवास पर उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार अंगरक्षक थे। पन्नून ने जोर देकर कहा कि पंजाब की आजादी के लिए संघर्ष खालिस्तान जनमत संग्रह के साथ शुरू हो चुका है और उनका मानना है कि भारतीय टैंक और तोपखाने इसे साकार होने से नहीं रोक सकते।
यह भी पढ़ें
सांप का जहर बेचने वाले एल्विश यादव गिरफ्तार, 20 मिनट बाद ही पुलिस ने रिहा कर दिया…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.