सार

बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्थान पुलिस ने कोटा में नाकाबंदी कर उसे पकड़ा है। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में स्नैक मुहैया कराने का मामला दर्ज किया गया है।

कोटा. रेव पार्टी और कोबरा सांप के जहर की खरीद फरोक के मामले में फरार चल रहे बिग बॉस विनर एल्विश यादव को आज कुछ देर पहले राजस्थान की कोटा जिले की पुलिस ने पकड़ा है। राजस्थान के सभी शहरों में विधानसभा चुनाव के कारण शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पूरे राजस्थान की पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है। इसी नाकाबंदी के दौरान कोटा ग्रामीण इलाके में एल्विश यादव को हिरासत में लिया गया। वह एक कार ड्राइव कर रहा था। उसके साथ एक और व्यक्ति के होने के बारे में जानकारी मिल रही है।

पुलिस से फरार चल रहा था बिग बॉस विनर

बताया जा रहा है इस बारे में कोटा पुलिस में नोएडा पुलिस को जानकारी दे दी है और नोएडा पुलिस की एक टीम कोटा पहुंचने के लिए रवाना हो चुकी है। एल्विश यादव बिग बॉस के विनर है और कुछ दिन पहले रेव पार्टी और कोबरा सांप के जहर की खरीद फारुख को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । उनके 6 साथियों को गिरफ्तार पहले ही किया जा चुका है।‌ जबकि एल्विश यादव फरार चल रहा था। वह राजस्थान में फरारी काटने की तैयारी कर रहा था। लेकिन राजस्थान में चुनाव के चलते सख्त पुलिस पहले के कारण वह पकड़ा गया।‌

20 मिनट बाद ही पुलिस ने एल्विश को छोड़ा

इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को करीब 20 मिनट तक पूछाताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। फिलहाल कोटा पुलिस में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके बाद नोएडा पुलिस से भी संपर्क किया गया। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एल्विश के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।