कोच्चि में भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 अधिकारी की मौत-पायलट गंभीर

Published : Nov 04, 2023, 04:54 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 05:25 PM IST
chetak

सार

केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Chetak Helicopter Crash) हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। अभी तक भारतीय नौसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Indian Navy Chetak Helicopter Crash. केरल के कोच्चि में भारतीय नौसेना (Indian Navi) का एक चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश (Chetak Helicopter Crash) हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। अभी तक भारतीय नौसेना की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे, दूसरे अधिकारी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

ट्रेनिंग के लिए उड़ान पर निकला था हेलीकॉप्टर

जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग परपज के लिए यूज किया जा रहा था। शनिवार को कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस गरूड़ के रनवे पर चेतक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति इस हादसे में मारा गया है। इस हेलीकॉप्टर में एक ऑफिसर सहित दो लोग सवार थे। यह हादसा शनिवार को दोपहर करीब ढाई का है। प्रशिक्षण के लिए यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरने ही वाला था कि क्रैश हो गया। फिलहाल केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो अधिकारियों की हालत गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर करीब 2.30 बजे रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार था। इसी दौरान हुए हादसे में हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड से कटने की वजह से एक अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार घायल को भारतीय नौसेना के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और ईलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

19 साल के लड़के ने दी थी मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, तेलंगाना से हुआ गिरफ्तार

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना