पार्किंग को लेकर 2 महिलाओं में महाभारत, देखते ही देखते हो गया 2 मर्डर

Published : Aug 08, 2024, 07:43 PM ISTUpdated : Aug 08, 2024, 07:45 PM IST
stabbed

सार

भुवनेश्वर के कल्याणी प्लाजा में पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई, जिसमे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

Bhubaneshwar Double Murder: पार्किंग के लिए हो रहा झगड़ा डबल मर्डर में तब्दील हो जाए, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। लेकिन भुवनेश्वर में फिल्मी स्क्रिप्ट ही हकीकत में तब्दील हो गई। पार्किंग को लेकर दो महिलाओं के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि चाकूबाजी हो गई जिसमें दोनों की जान चली गई। यह वारदात भुवनेश्वर के कल्याणी प्लाजा की है।

पार्किंग के लिए शुरू हुआ झगड़ा मर्डर में बदला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवनेश्वर के एयरफील्ड थानाक्षेत्र के कल्याणी प्लाजा में बुधवार की देर रात में दो पड़ोसियों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गई। विवाद में हुई चाकूबाजी में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इनको परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शहर के कैपिटल अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल लायी गई एक महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था जबकि दूसरी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस बोली- पार्किंग के लिए हुई चाकूबाजी में मरने वाली दोनों महिलाएं सहेली

भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इस हमले में हुई चाकूबाजी में दो महिलाओं की जान चली गई। उन्होंने बताया कि एक महिला की पहचान रश्मि रंजन सेठी के रूप में हुई है। रश्मि की उम्र करीब 28 साल है। जबकि जुलु सेठी के रूप में दूसरे की पहचान हुई है। 35 वर्षीय जुलु, रश्मि सेठी की सहेली बतायी जा रही है।

पुलिस ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय थाने की एक पुलिस टीम गठित कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें:

बॉयफ्रेंड निकला बेवफा: तो गर्लफ्रेंड ने खुद को जिंदा जलाया, लेकिन करती रही प्यार

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’