Panchkula Floods. पंचकूला में बाढ़ से एक महिला को नाटकीय ढंग से बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिला को तो अंतिम समय पर बचा लिया गया लेकिन बाढ़ में वह कार बह गई जिसमें महिला सवार थी। स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने के लिए जिस तरह के साहस और सूझबूझ का परिचय दिया है, उसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।
पंचकूला बाढ़ में फंसी महिला को कैसे बचाया
पंचकूला की भीषण बाढ़ में जब पानी की तेज धारा से कार टकराई तो स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया। जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो देखा कि कार तक पहुंचने के लिए उनकी सीढ़ियां छोटी पड़ गईं। इससे महिला तक पहुंचना आसान नहीं दिख रहा था। तब वहां के लोकल लोगों ने सूझबूझ और साहस का परिचय दिया और रेस्क्यू टीम की गाड़ी से रस्सी निकाली गई। रस्सी को एख खंभे से बांधकर महिला तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया गया।
1 घंटे तक चला महिला को बचाने का प्रयास
रस्सी से महिला तक पहुंचने में लोगों को करीब 1 घंटे लग गए क्योंकि पानी का वेग इतना तेज था कि किसी के भी बह जाने का डर बना हुआ था लेकिन स्थानीय लोगों ने भरपूर साहस का परिचय दिया और किसी तरह से वे महिला की कार तक पहुंच गए। महिला को जैसे ही कार से बाहर निकाला गया, वह कार पानी की तेज धार में बह गई। महिला को तुरंत ही पास के हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पंचकूला बाढ़ में खंभे से टकराकर फंस गई थी कार
इसे महिला का भाग्य ही कहा जाएगा क्योंकि उसकी कार तेजी से बहते हुए एक खंभे से टकराकर वहीं फंस गई। इसके बाद महिला को बचाने का हैरतअंगेज काम शुरू किया गया और किसी तरह से उसकी जान बचाई ज सकी। महिला का फिलहाल ईलाज चल रहा है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बाद में महिला की कार को भी बाढ़ से बाहर निकालने में विभाग को कामयाबी मिल गई।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.