लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई तीव्रता

Published : Dec 27, 2021, 08:17 PM ISTUpdated : Dec 27, 2021, 08:59 PM IST
लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई तीव्रता

सार

लद्दाख में भूकंप के तेज झटके  महसूस किये गये हैं।  जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी तीव्रता गई है।  इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजीदी है।   

लद्दाख : लद्दाख में भूकंप (earthquake) के तेज झटके  महसूस किये गये हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी तीव्रता गई है।  भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है। 

बताया जा रहा है कि भूकंप शाम सात बजकर एक मिनट आया। भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गये हैं। हालांकि, भूकंप की वजह से अब तक किसी तरह के जानमाल की कोई सुचना नहीं है।   

चिक्कबल्लापुर में महसूस किये गये थे भूकंप के झटके
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को कर्नाटक में बेंगलुरु के निकट स्थित चिक्कबल्लापुर जिले में भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए थे।  रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2. 9 और तीन मापी गई थी। 

जालौर में महसूस किये थे भूंकप के झटके
इससे पहले 19 नवबंर को राजस्थान (Rajasthan) के जालौर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी। भूकंप का केंद्र जालौर था।

क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के कारण भूकंप आता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है। भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भूकंप का क्षण परिमाण पारंपरिक रूप से मापा जाता है या संबंधित और अप्रचलित रिक्टर परिमाण लिया जाता है। तीन या कम परिमाण की रिक्टर तीव्रता का भूकंप अक्सर इंपरसेप्टीबल होता है और सात रिक्टर की तीव्रता का भूकंप बड़े क्षेत्रों में गंभीर क्षति का कारण होता है। झटकों की तीव्रता का मापन विकसित मरकैली पैमाने पर किया जाता है। भूकंप से जान, माल की हानि, मूलभूत आवश्यकताओं की कमी, रोग होता है। इमारतों और बांध, पुल, नाभिकीय ऊर्जा केंद्र को नुकसान पहुंचता है। भूकंप से क्षतिग्रस्त बांध के कारण बाढ़ आ सकती है

यह भी पढ़ें- Rajasthan: Jalore में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं, 15 दिन में तीसरी बार डोली धरती

गुजरात के द्वारका में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता,असम-मणिपुर में भी डोली धरती

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?