ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से बरामद किए 20 करोड़ रुपए, 3kg सोना भी मिला

ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से 20 करोड़ रुपए और 3 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अर्पिता मुखर्जी से फ्लैट से पहले भी 21 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 7:35 PM IST / Updated: Jul 28 2022, 01:17 AM IST

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोलकाता और उसके आसपास तीन स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से फिर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। एजेंसी ने मुखर्जी के फ्लैट से 20 करोड़ रुपए से अधिक नकद जब्त किया। यहां से तीन किलोग्राम सोना भी मिला है। 

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से ईडी ने 22 जुलाई को 21 करोड़ रुपए बरामद किया था, जिसके बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के भीतर तेज हो गई है। 

Latest Videos

टीएमसी विधायक से ईडी ने की पूछताछ
शिक्षक भर्ती घोटाले के मनी ट्रेल की जांच कर रही ईडी ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से भी पूछताछ की। बुधवार सुबह से ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता के राजडांगा और शहर के उत्तरी किनारे के बेलघरिया में विभिन्न संपत्तियों पर छापे मारे। ये संपत्ति कथित तौर पर मुखर्जी के हैं। पूछताछ के दौरान उसने ईडी को उन संपत्तियों की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें- करे कोई, भरे कोई : अर्पिता मुखर्जी के चक्कर में लोग इसी नाम की सिंगर को दे रहे गालियां, सुनाई आपबीती

दो फ्लैटों का दरवाजा तोड़ा
एक अधिकारी ने कहा कि ईडी के अधिकारियों को बेलघरिया रथला इलाके में दो फ्लैटों में घुसने के लिए एक दरवाजा तोड़ना पड़ा। दरवाजा खोलने के लिए चाबी नहीं मिली थी। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, "हमें एक आवासीय परिसर के एक फ्लैट से अच्छी रकम मिली है। हम नोट गिनने की मशीनें लाए हैं ताकि सही-सही पता चल सके। तलाशी के दौरान फ्लैटों से कई 'महत्वपूर्ण' दस्तावेज भी मिले हैं।" मंत्री और मुखर्जी से पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि मुखर्जी पूछताछ में सहयोग कर रही हैं, लेकिन मंत्री सही-सही जवाब नहीं दे रहे हैं। 22 जुलाई के बाद यह दूसरा मौका है जब भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें-  इधर शिक्षक भर्ती घोटाले में MLA माणिक भट़्टाचार्य से पूछताछ, उधर SC का फैसला-ED को गिरफ्तारी का अधिकार है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts