तलाक पर अड़ी एजुकेटेड महिला को चीफ जस्टिस ने दी गजब की सलाह

भारत में तलाक के मामलों में बढ़ोतरी के बीच, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दंपतियों को आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी है।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 5:35 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 11:43 AM IST

भारत में तलाक के मामले (india divorce case) बढ़ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी अलग हो रहे हैं। एक तरफ उन्हें मिलाने का काम हो रहा है। कुछ जज, दंपति को विशेषज्ञों के पास भेजकर दोनों को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice D.Y Chandrachud) की एक सलाह ने सबका ध्यान खींचा है। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने दंपति को आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी है। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई (legal battle ) से सिर्फ वकीलों को फायदा होता है। 

वैवाहिक विवाद मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दंपति को आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई केवल वकीलों को ही फायदा पहुंचाती है। मुख्य न्यायाधीश ने महिला की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल किया। इस दौरान महिला ने बताया कि उसने एमटेक किया है। महिला ने बताया कि उसने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है, तो मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि आप कहां काम करती हैं। महिला ने कहा कि फिलहाल वह कहीं काम नहीं कर रही हैं। इतनी पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं है तो कैसे, आप नौकरी खोजो। 

Latest Videos

 

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस दौरान कहा कि आपसी सहमति से तलाक ले लीजिए। आप अपनी जिंदगी के 10 साल तलाक के मामले में बिताएंगे। यह मामला अभी 10 साल और चल सकता है। इससे सिर्फ वकीलों को ही फायदा होगा। आप यह फैसला क्यों नहीं लेते? मुख्य न्यायाधीश ने सवाल किया कि क्या आप दोनों ने आपसी सहमति से तलाक को नहीं समझा है, अगर आप अलग तरीके से तलाक लेने जाते हैं तो इसमें आपराधिक शिकायत आदि होगी। इससे मामला और सालों तक चलेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर आप आपसी सहमति से तलाक के लिए राजी हो जाते हैं तो हम इस मामले को खत्म कर सकते हैं।

दोनों के बीच समस्या का समाधान होने और फिर से एक होने की कोई उम्मीद नहीं है। यह स्पष्ट है कि आप दोनों फिर से एक नहीं हो सकते। अगर आप अशिक्षित और अनपढ़ होते तो यह अलग बात होती। लेकिन आप न केवल शिक्षित हैं, बल्कि नौकरी पाने के लिए भी योग्य हैं। लिहाजा आपसी सहमति से तलाक ले लीजिए, मुख्य न्यायाधीश ने यह सलाह दी है। 

 

आपसी सहमति से तलाक : शादी को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने के तरीके को आपसी सहमति से तलाक कहा जाता है। पति और पत्नी दोनों की सहमति होने पर आपसी सहमति से तलाक लिया जाता है। तलाक के लिए फैमिली कोर्ट या जिला अदालत में अर्जी दाखिल करनी होती है। हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13 बी के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी जाती है। आपसी सहमति से तलाक में दंपति को तलाक लेने के लिए कोई विशेष कारण बताने की जरूरत नहीं होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?