Monsoon Update:गुजरात, एमपी, यूपी से लेकर लद्दाख-कश्मीर तक भारी बारिश के आसार, जानिए अपने राज्य का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल, कनार्टक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लद्दाख और कश्मीर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जानिए मौसम विभाग की चेतावनी किन राज्यों के लिए है...

Amitabh Budholiya | Published : Jul 20, 2022 12:46 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 06:18 AM IST

मौसम डेस्क. देश के अधिकांश राज्यों में दक्षिण पश्चिमी मानसून(south west monsoon) सक्रिय है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आजकल में गुजरात, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई को गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी और उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। (तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मनाली की है)

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि हरियाणा, पंजाब के शेष हिस्सों, दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के शेष हिस्सों, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लद्दाख और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से सटे इलाकों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, मध्य प्रदेश के ऊपर बने हुए निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होते हुए, डाल्टनगंज बांकुरा हल्दी या फिर उसके बाद पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कई गांवों में मंगलवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि से कम से कम 25 घर, दो पुल और कुछ अन्य संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। किन्नौर डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (DEOC) के अनुसार, पूह अपस्ट्रीम जैसे लियो, नाको, मलिंग, का, चांगो, यांगथांग और शलाखर से भारी बारिश, ओलावृष्टि और बादल फटने की सूचना है। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि बादल फटने से नालों में पानी का स्तर बढ़ गया और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, जिससे सभी संपर्क मार्ग बंद हो गए।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
राजस्थान के विभिन्न जिलों में सोमवार को भारी बारिश दर्ज की गई और बांसवाड़ा के भुंगड़ा में सबसे अधिक 203 मिमी बारिश दर्ज की गई।  सोमवार सुबह से बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा और राजसमंद जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि बांसवाड़ा के बागीडोरा में 180 मिमी, निम्बाहेड़ा और केसरपुरा में 150 मिमी, सज्जनगढ़ और दुग में 120 मिमी, शेरगढ़, बदेसर और गढ़ी में 110 मिमी और बांसवाड़ा के दानपुर में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर 10 से 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आजकल में कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

बीते दिन इन राज्यों में हुई भारी बारिश
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई।कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। जबकि रायलसीमा, गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। वहीं, बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें
बाढ़ से खिलवाड़ पड़ा खतरनाक: नाले में उतरते ही बह गई स्कूल बस, सामने आया होश उड़ाने वाला वीडियो
असम के सिलचर के बाद भद्राचलम में 36 साल बाद आई इस बाढ़ को लेकर साजिश की आशंका, CM ने की विशेष 'शांति पूजा'
क्या अमरनाथ गुफा के बाहर आई बाढ़ चीन की कोई साजिश थी, क्या है ये साउंड वेव और क्यों एक CM ने उठाई उंगुली?

 

Share this article
click me!