बड़ी सुरक्षा चूक मामले में लोक सभा के 8 अधिकारी सस्पेंड, इस घटना ने मचा दिया देशभर में हड़कंप

लोकसभा में बड़ी सुरक्षा चूक के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में लोकसभा के 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

Lok Sabha Security Breach. लोकसभा में बड़ी सुरक्षा चूक के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में लोकसभा के 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं 13 दिसंबर 2023 (बुधवार) को दो लोग लोकसभा में घुस गए थे और स्मोक गैस से सदन में धुंआ फैला दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

13 दिसंबर 2023 की बड़ी घटना

Latest Videos

13 दिसंबर 2023 को दोपहर लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो लोग सदन में विजिटर गैलरी से कूदे और स्मोक गैस फेंका। इस घटना में कुल 6 लोग इंवाल्व हैं और इनमें से सागर शर्मा, मनोरंजन डी ने सदन के भीतर पीले धुएं वाला कनस्टर फेंके थे। वहीं नीलम देवी और आमोल शिंदे ने लोकसभा के बाहर धुंआ फेंका था। सभी को हिरासत में लिया गया है। अन्य गिरफ्तार लोगों में ललित झा और विकी शर्मा हैं और दोनों लोग गुरूग्राम के रहने वाले हैं। ललित झा पर आरोप है कि वह वीडियो बना रहा था औ बाकी लोग धुंए वाला कनस्तर फेंक रहे। विकी शर्मा ने सभी को रहने की जगह मुहैया कराई थी।

सोशल मीडिया पर जुड़े हैं सभी आरोपी

दिल्ली पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप का नाम भगत सिंह फैन ग्रुप है और सभी इसी से कनेक्टेड हैं। यह सभी लोग करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे और उसी समय इसकी प्लानिंग की गई थी। इनके बीच दूसरी मीटिंग करीब 9 महीने पहले की गई और तय हुआ कि क्या और कैसे करना है। सूत्रों की मानें को इसी साल जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया और पार्लियामेंट में जाने की कोशिश की थी। फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

कैसे भेदा संसद सुरक्षा कवच? कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं...अब UAPA-जानें अनसुलझे सवालों के जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts