कौन हैं इस्तीफा देने वाले Gujarat के AAP MLA भूपत भयानी? PM मोदी की शान में पढ़े कसीदे

गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी ने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेंगे।

 

Bhupat Bhayani Resigns. गुजरात के आम आदमी पार्टी विधायक भूपत भयानी ने इस्तीफा दे दिया है। वे जल्द ही पार्टी के बाकी सारे पदों से भी इस्तीफा दे देंगे और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। वे गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे। उन्होंने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

क्या कहते हैं भूपत भयानी

Latest Videos

विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद प्रेस से बात करते हुए भूपत भयानी ने कहा कि वे आम जनता की सेवा करना चाहते हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से काफी प्रभावित है। कहा कि पीएम मोदी ने देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया है और हम सभी उनके काम से प्रभावित हैं। भयानी ने कहा कि वे राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और आम आदमी पार्टी में रहते हुए वे किसी भी तरह से अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाते। इसलिए पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देकर देश की सेवा में जुटना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले भयानी

रिपोर्टर ने जब पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल राष्ट्रवादी नहीं हैं तो भूपत भयानी ने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्रवादी है लेकिन मैं आम आदमी के प्लेटफार्म पर खुद को सही नहीं पा रहा था। यही वजह थी कि मैंने रिजाइन कर दिया है। भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि यह समय ही बताएगा कि आगे क्या होने वाला है। जब यह पूछा गया कि कितने विधायक और रिजाइन करने वाले हैं तो भयाणी ने साफ किया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि कितने लोग ऐसा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भयानी ने भाजपा के प्रत्याशी को करीब 7 हजार मतों से हराकर विधायकी जीती थी।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Security Breach: 4 साल से चल रही थी साजिश, जानें घटना से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?