वोटिंग प्रतिशत को लेकर आरोप अराजक स्थिति और वैमनस्य पैदा कर सकती...खड़गे के लेटर पर चुनाव आयोग का जवाब

चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत को लेकर की गई आपत्ति अराजक स्थिति पैदा कर सकती है। ऐसे आरोप संदेह और वैमनस्य पैदा कर सकते हैं।

 

ECI to Mallikarjun Kharge: वोटिंग प्रतिशत डेटा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लेटर पर भारत चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत को लेकर की गई आपत्ति अराजक स्थिति पैदा कर सकती है। ऐसे आरोप संदेह और वैमनस्य पैदा कर सकते हैं। दरअसल, चुनाव आयोग खड़गे द्वारा लिखे गए लेटर को सार्वजनिक किए जाने से नाराज है। खड़गे ने इंडिया गठबंधन दलों और आयोग को लिखे लेटर को अपने ट्वीटर यानी एक्स पर पोस्ट कर दिया था।

क्या कहा था खड़गे ने चुनाव आयोग के बारे में?

Latest Videos

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने लेटर में वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए कहा था कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की विश्वसनीयता अबतक के सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने बार बार वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों को बदले जाने पर सवाल करते हुए पूछा था कि क्या यह परिणामों को विकृत करने का प्रयास हो रहा है?

खड़गे के लेटर पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भ्रम पैदा करने और निराधार आरोप लगाने की बात कही। आयोग ने कहा कि यह आरोप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में भ्रम पैदा करने के साथ उसे गलत दिशा में मोड़ सकते हैं और बाधाएं पैदा कर सकते। चुनाव आयोग ने कहा कि खड़गे का पत्र एक राजनीतिक समूह के भीतर आंतरिक पत्राचार के रूप में था। फिर भी उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया। पोल पैनल ने कहा कि इससे संदेह और असामंजस्य के अलावा अराजक स्थिति पैदा हो सकती है।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts