वोटर्स के लिए चुनाव आयोग ने दी Good News, वोटर लिस्ट में चेंज के लिए मिला 45 दिन का टाइम

केंद्रीय चुनाव आयोग(Election Commission of India)  ने नई दिल्ली में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने सभी वोटर्स के लिए गुड न्यूज भी दी है।

 

Election Commission Of India. चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इनमें 4 राज्यों में चुनाव 1 फेज में होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनाव 7 नवंबर, 17 नवंबर, 23 और 30 नवंबर को होंगे। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम 03 दिसंबर को घोषित कर दिए जाएंगे। इस ऐलान के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश के सभी वोर्टर्स के लिए गुड न्यूज शेयर की है।

चुनाव आयोग ने क्या गुड न्यूज दी

Latest Videos

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश के सभी वोटर्स 17 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। किसी भी तरह का कोई बदलाव करना हो, चाहे नाम में बदलाव करना है, फोटो बदलनी हो या फिर मोबाइल नंबर एड कराना हो, यह भी कार्य 17 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 के बीच कराए जा सकते हैं। इसके लिए बीएलओ डोर-टू-डोर कैंपेन चलाएंगे। साथ ही पोलिंग स्टेशन पर, वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप या फिर चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यह बदलाव कराए जा सकते हैं।

2024 में होंगे लोकसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा चुनाव की चर्चा नहीं की लेकिन यह जरूर कहा कि 6 महीने के भीतर हम आपसे फिर मुलाकात करेंगे। यानि यह माना जा रहा है कि 6 महीने के भीतर ही लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कुछ नए प्रयोग भी करने जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आयोग न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता पहचान पत्र जारी करेगा बल्कि उन्हें वोटिंग के लिए बूथ तक लाने के लिए भी प्रेरित करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से यह अपील करना चाहते हैं कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें।

यह भी पढ़ें

विधानसभा चुनाव 2023: 7-17, 23 और 30 नवंबर को 5 राज्यों में वोटिंग, 03 दिसंबर को रिजल्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार