Election commission press conference: आयोग ने कहा- सभी पार्टियां समय पर चाहती हैं चुनाव

Published : Dec 30, 2021, 12:39 PM ISTUpdated : Dec 30, 2021, 12:49 PM IST
Election commission press conference:  आयोग ने कहा- सभी पार्टियां समय पर चाहती हैं चुनाव

सार

Election commission press conference: पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। 2022 में होने वाले इन चुनावों को लेकर आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है। 

लखनऊ।  पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election commission press conference) कर रहा है। 2022 में होने वाले इन चुनावों को लेकर आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है। इसका मतलब साफ है कि सभी पार्टियां चाहती हैं कि ओमीक्रोन के बावजूद चुनावों को समय पर कराया जाए। बता दें कि 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, और मणिपुर में चुनाव होने हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिशनर सुशील चंद्रा ने उन सुझावों के बारे में भी बताया गया जो राजनीतिक दलों की तरफ से उनको मिले हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय से चुनाव हों। इसके अलावा पार्टियों ने रैलियों की संख्या सीमित रखने की मांग की है। पार्टियों ने कहा है कि दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाए तो दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए इनकी अलग से सूची जारी करें। आयोग ने बताया कि कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में पोलिंग बूथ की संख्या 11 हजार तक बढ़ाई जाएंगी। एक बूथ पर अब 1500 की जगह 1200 वोट ही होंगे।

महिला मतदाता बढ़ीं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 18 से 19 साल के नए मतदाताओं की संख्या पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा हो गया है। इसमें हजार पुरुष मतदाताओं में 839 महिलाओं का अनुपात अब 868 हो गया है। यानी पांच लाख महिलाएं बढ़ी हैं। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल