
Pan-India SIR: भारत निर्वाचन आयोग सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की तारीखों का ऐलान करेगा। यह घोषणा शाम 4:15 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी पूरी जानकारी साझा करेंगे।
बता दें कि पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल होंगे, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा सात-आठ अन्य राज्यों में भी एसआईआर शुरू हो सकता है, जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी हो सकते हैं। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, उन राज्यों में पहले चरण में एसआईआर का काम शुरू होगा, जहां 2026 में चुनाव होने हैं। एसआईआर के दौरान चुनाव आयोग घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाएगा, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के दावे और आपत्तियों को निपटाएगा। इसके अलावा वोटर के फोटो पहचान पत्र में जरूरी बदलाव और अपडेट भी किए जाएंगे। पहले चरण के बाद बाकी राज्यों को धीरे-धीरे शामिल किया जाएगा, ताकि पूरे देश में यह प्रक्रिया एक जैसी और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो।
यह भी पढ़ें: ASEAN में पीएम मोदी: 21वीं सदी हमारी है, हमारा लक्ष्य मानवता के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण
मतदाता सूची को ठीक करने का काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च के बाद दूसरे चरण का एसआईआर शुरू होगा, जिसमें पहाड़ी राज्य और बाकी सभी राज्य शामिल होंगे। चुनाव आयोग उन राज्यों में अभी एसआईआर नहीं करेगा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं या जल्द होने वाले हैं, क्योंकि वहां चुनावी मशीनरी व्यस्त रहती है। ऐसे राज्यों में एसआईआर दूसरे और अंतिम चरण में होगा। बिहार में मतदाता सूची का एसआईआर पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी कर दी गई थी। बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।