ED ने स्वर्ण और रत्न व्यवसायी को 67 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड में किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस

एजेंसी ने बताया कि बाद मे गोल्ड लोन न चुकाने पर पर एसबीआई ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि बैंक गारंटी और पत्र जाली थे। अग्रवाल और उनके भाइयों अजय और विनय ने हैदराबाद में अपने स्टोर पर रखे सोने और आभूषणों के पूरे स्टॉक को गुप्त रूप से हटा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 2:23 PM IST

नई दिल्ली। बैंक से धोखाधड़ी कर 67 करोड़ रुपये लोन लेने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक रत्न और आभूषण फर्म के हिस्सेदार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यवसायी संजय अग्रवाल को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने दी जानकारी...
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को इस गिरफ्तारी की जानकारी दी है। ईडी ने बताया कि संजय अग्रवाल को 11 फरवरी को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। वह घनश्यामदास जेम्स एंड ज्वेल्स, हैदराबाद (Ghanshyamdas Gems and Jewels) में एक मैनेजिंग पार्टनर हैं, जो सोने का थोक व्यापार करता है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह ऋण धोखाधड़ी मामले से संबंधित है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हैदराबाद को 67 करोड़ का नुकसान हुआ। 

Latest Videos

फर्जी गारंटी पर लिया था लोन

ईडी की जांच में पाया गया कि 2010-2011 में, संजय अग्रवाल ने फर्जी और जाली बैंक गारंटी और पीएनबी (PNB) द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए कवरिंग पत्रों का निर्माण करके एसबीआई से स्वर्ण सर्राफा की खरीद की। फिर स्थानीय बाजार में सोने के बुलियन को विभिन्न ज्वैलर्स और छोटे व्यापारियों को नकद में बेच दिया। इसमें आरोप लगाया गया है कि अग्रवाल द्वारा अपनी पत्नी, भाइयों और अपने कर्मचारियों के नाम पर बनाई गई कई अन्य फर्मों में नकदी को डायवर्ट किया गया था।

एजेंसी ने बताया कि बाद मे गोल्ड लोन न चुकाने पर पर एसबीआई ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि बैंक गारंटी और पत्र जाली थे। 17.08.2011 को, अग्रवाल और उनके भाइयों अजय और विनय ने हैदराबाद में अपने स्टोर पर रखे सोने और आभूषणों के पूरे स्टॉक को गुप्त रूप से हटा दिया। ईडी ने कहा कि कंपनी द्वारा लिए गए गोल्ड लोन के एवज में स्टॉक को पहले ही पीएनबी के पास गिरवी रख दिया गया था।

सीबीआई ने अग्रवाल और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी से पीएनबी को गिरवी रखे सोने और आभूषणों को उनकी फर्म द्वारा लिए गए गोल्ड लोन के बदले निकालने और इस तरह पंजाब नेशनल बैंक को ₹ 31.97 करोड़ का नुकसान पहुंचाने के लिए भी मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें:

ABG शिपयार्ड कंपनी और डायरेक्टर्स पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया FIR

United Nations के पांच कर्मचारियों का Al-Qaeda ने किया अपहरण, कबिलाई नेताओं ने रिहाई के लिए शुरू की बातचीत

पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, दंगे के बाद खौफ से कोई गवाह नहीं आ रहा था सामने

बीजेपी ने किरीट सौमैय्या का आरोपः महाराष्ट्र सरकार ने एक चायवाले को दिया 100 cr के कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!