मनीष सिसोदिया फिर गिरफ्तार: तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ED का एक्शन, अब और बढ़ेंगी पूर्व डिप्टी CM की मुश्किलें

तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 9, 2023 1:31 PM IST / Updated: Mar 09 2023, 07:49 PM IST

Manish Sisodia arrested by ED: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी की भी एंट्री हो चुकी है। तीन दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अरेस्ट कर लिया है। सात दिनों की सीबीआई रिमांड के बाद मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। तिहाड़ जेल में ईडी मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ कर रही है। सिसोदिया के खिलाफ शराब नीति मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक लेन देन में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई केस के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के संदेश में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके पहले छह मार्च को ईडी ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई कोर्ट में जमानत की सुनवाई तो ईडी भी करेगी रिमांड के लिए पेश

सीबीआई केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई के एक दिन पहले ही ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दो बार पहले भी तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुके हैं। गुरुवार को पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई कोर्ट में जमानत की अपील किए मनीष सिसोदिया के लिए ईडी की गिरफ्तारी के बाद मामला काफी जटिल हो गया है। अगर सीबीआई कोर्ट से उनको जमानत भी मिलती है तो ईडी उनको दूसरे स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। यहां दुबारा उनके रिमांड को लेकर कोर्ट को निर्णय लेना होगा।

मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया की 26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। इसके पहले सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया था। अगले दिन 27 फरवरी को उनको सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनको पांच दिनों की रिमांड पर कोर्ट ने दिया था। दुबारा पेशी में दो दिन रिमांड और बढ़ा दिया गया था। अब सोमवार को 6 मार्च को उनकी पेशी में स्पेशल कोर्ट ने 20 मार्च तक जेल भेज दिया है। कोर्ट में सीबीआई ने उनका रिमांड नहीं मांगा है। पढ़िए गिरफ्तारी और रिमांड की पूरी कहानी…

चार मुख्यमंत्रियों समेत 8 विपक्षी नेताओं ने पीएम को लिखा लेटर, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्ष के 8 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए कर रही है। पढ़िए क्या आरोप लगाया विपक्षी नेताओं ने…

मनीष सिसोदिया के अलावा कईयों की हो चुकी गिरफ्तारी…

दिल्ली आबकारी नीति केस में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पहले एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली शराब घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है। आईए जानते हैं दिल्ली शराब नीति केस क्या है…

Read more Articles on
Share this article
click me!