कोआपरेटिव बैंक स्कैम में ED ने कमीशन एजेंट की संपत्ति को किया अटैच, आरोपी के 57 बैंक अकाउंट्स को किया सीज

त्रिशूर जिले में स्थित सहकारी बैंक में जुलाई 2021 में लोन स्कैम का पर्दाफाश हुआ था। इसके बाद छह कोआपरेटिव बैंक अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था।

ED attached assets: करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने सहकारी बैंक घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके तहत कार्रवाई करते हुए बैंक के कमीशन एजेंट बिजॉय एके की 30.70 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर दिया है। ईडी ने बिजॉय के 57 बैंक अकाउंट्स को भी जब्त कर लिया है। ईडी के जांच शुरू करने के पहले केरल पुलिस ने 16 से अधिक एफआईआर दर्ज किए थे।

ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

Latest Videos

ईडी ने सोमवार को करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड के कमीशन एजेंट बिजॉय ए के की संपत्तियों को कुर्क किया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में केरल में भूमि और भवन सहित 20 अचल संपत्तियां, दो प्रीमियम कारें, 3,40,000 रुपये और कुल 2,08,124 रुपये की विदेशी मुद्रा शामिल हैं। ईडी ने बिजॉय के 57 बैंक अकाउंट्स को भी जब्त किया है जिसमें करीब 35,86,990 रुपये हैं।

क्या है पूरा मामला?

त्रिशूर जिले में स्थित सहकारी बैंक में जुलाई 2021 में लोन स्कैम का पर्दाफाश हुआ था। इसके बाद छह कोआपरेटिव बैंक अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था। स्थानीय ग्राहकों समेत कई लोगों द्वारा बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर आशंका जताए जाने के बाद हाल ही में वहां एक ऑडिट कराया गया, जिसमें कथित तौर पर आरोप सही पाए गए। आरोपों के बाद मार्क्सवादी पार्टी शासित बैंक की 13 सदस्यीय समिति को भंग कर दिया गया था।

ईडी ने बताया कि 2010 से बैंक के सचिव और समिति के सदस्यों द्वारा घोटाला शुरू कर दिया गया था। एक व्यवस्थित साजिश के तहत 26.60 करोड़ रुपये के ऋण को अवैध रूप से स्वीकृत कर बांट दिया गया। केरल पुलिस ने करुवन्नूर सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक में धोखाधड़ी के संबंध में त्रिशूर जिले में 16 से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं। 

सौ करोड़ से अधिक का डायवर्जन

केरल पुलिस के एफआईआर के आधार के बाद ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। ईडी ने पाया कि बैंक ने सोसायटी के सदस्यों की जानकारी के बिना एक ही संपत्ति पर कई फर्जी ऋण मंजूर किए थे। ईडी ने कहा कि जुलाई 2021 में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, रजिस्ट्रार ने अपने ऑडिट में 100 करोड़ रुपये से अधिक का डायवर्जन पाया। इससे पहले 10 अगस्त को ईडी ने त्रिशूर के इरिंजलकुडा में सहकारी बैंक की एक शाखा सहित छह स्थानों पर रेड किया था। 25 अगस्त को एक और छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें:

बिना हिजाब वाली महिला को बैंकिंग सर्विस देने पर बैंक मैनेजर की नौकरी गई, गवर्नर के आदेश के बाद हुआ बर्खास्त

महिलाओं के कपड़ों पर निगाह रखती थी ईरान की मॉरल पुलिस, टाइट या छोटे कपड़े पहनने, सिर न ढकने पर ढाती थी जुल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल