अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, निजी सचिव, AAP नेताओं के घर हो रही छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीमें अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आप के बड़े नेताओं के करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमें दिल्ली में करीब 12 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई कर रही है। अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आप के बड़े नेताओं के ठिकाने पर तलाशी चल रही है। केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के ठिकाने पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

Latest Videos

किस मामले में छापेमारी कर रही ईडी?

ईडी की टीम दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और इससे की गई मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई कर रही है। सीबीआई और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर एक-एक केस दर्ज किए हैं। ईडी द्वारा इन दो मामलों के आधार पर जांच की जा रही है।

जाली दस्तावेज जमा कर कंपनी ने लिया था ठेका
सीबीआई ने अपनी FIR में आरोप लगाया है कि डीजेबी के अधिकारियों ने विद्युत चुम्बकीय प्रवाह मीटर की आपूर्ति, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टेंडर देते समय एक फर्म को "अनुचित लाभ" दिया। कंपनी को 38 करोड़ रुपए के अवैध ठेके दिए गए। कंपनी तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती थी। उसने जाली दस्तावेज जमा करके बोली प्राप्त की थी। 

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी का आरोप- ईडी ने डिलीट की गवाहों के बयानों की रिकॉर्डिंग, दी ये चुनौती

FIR में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के उस वक्त के चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया, जबकि कंपनी जरूरी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती थी। ईडी ने PMLA 2002 के तहत 31 जनवरी को ईडी ने डीजेबी के कॉन्ट्रैक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। ईडी के अनुसार अरोड़ा को पता था कि कंपनी टेंडर के लिए जरूरी तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती है।

यह भी पढ़ें- संसद में पीएम मोदी ने जमकर विपक्षी दलों को लताड़ा, बोला-अभी काफी समय और आपको वहां बैठना है…

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts