सार

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी ने गवाहों के बयानों की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट की है। उन्होंने ईडी द्वारा पेश किए गए बयानों को फर्जी बताया और ऑडियो पेश करने की चुनौती दी।

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ईडी को गवाहों से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूछताछ करनी है और इसके ऑडियो-वीडियो को सुरक्षित रखना है। इसकी जगह ईडी ने गवाह के बयान की ऑडियो रिकॉर्डिंग हटा दी है। उन्होंने ईडी को देश के सामने रिकॉर्डिंग पेश करने की चुनौती दी।

आतिशी ने कहा, "जब एक आरोपी ने कुछ दिन पहले कोर्ट में आवेदन दिया और कहा कि मुझे सीसीटीवी फुटेज चाहिए। उन्होंने आवेदन क्यों किया? क्योंकि ईडी ने आरोपी का आमना-सामना एक सरकारी गवाह से कराया। इस दौरान सवाल-जवाब हुए। इस दौरान दोनों ओर से बयान दिए गए। उस रूम में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जब वो बयान कोर्ट में जमा कराई गई तो आरोपी ने देखा कि जो बात कमरे के अंदर हुई थी और जो बात कागज पर आई है उसमें फर्क है।"

 

 

ईडी ने डिलीट किए पूछताछ के ऑडियो
मंत्री ने कहा, "इसलिए आरोपी ने सीसीटीवी फुटेज के लिए आवेदन किया। जब ईडी ने वो फुटेज दी तो उन्होंने फुटेज का ऑडियो डिलीट कर दिया। सिर्फ वीडियो फुटेज दी गई। उस कमरे में क्या बात हुई थी सारे सबूत ईडी ने डिलीट कर दिए। आम आदमी पार्टी के पास विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर है कि जब से एक्साइज पॉलिसी की जांच शुरू हुई है। ईडी द्वारा पिछले डेढ़ साल की सारी पूछताछ, सारे सवाल-जवाब के ऑडियो फुटेज को डिलीट कर दिया गया है। ये क्या दिखाता है? एक तो रिकवरी नहीं हुई, सबूत नहीं मिला और जो बयान थे वे भी फर्जी थे। क्योंकि अगर बयान फर्जी नहीं होते तो आपको ऑडियो डिलीट करने की क्या जरूरत थी?

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, निजी सचिव, AAP नेताओं के घर हो रही छापेमारी

आप को डराने के लिए ईडी कर रही छापेमारी

आतिशी ने कहा, "कल मैंने कहा था कि मंगलवार सुबह 10 बजे ईडी पर 'विस्फोटक खुलासा' करूंगी। खुलासे को रोकने और आम आदमी पार्टी को डराने के लिए ईडी सुबह सात बजे से छापेमारी कर रही है। पिछले 2 साल से आप नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं। सैकड़ों छापेमारी के बाद भी ईडी कुछ भी बरामद नहीं कर पाई, एक रुपया भी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार पर साधा जमकर निशाना, प्रधानमंत्री के भाषण की 25 मुख्य बातें...