बेचैनी की वजह एम्स लाए गए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह; अभी बुखार से हैं पीड़ित, हालत स्थिर

सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उन्हें एडमिट किया गया है। डॉ. सिंह को कार्डियो-थोरेसिक वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉ. सिंह को रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स लाया गया था। अब उनकी हालत स्थिर है। 

नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है। दिल्ली एम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक, बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें एम्स लाया गया था।  उनको बुखार है, बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार देखभाल की जा रही है। वह स्थिर हैं।

डॉ. सिंह को रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स लाया गया था। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उन्हें एडमिट किया गया है। डॉ. सिंह को कार्डियो-थोरेसिक वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वह डॉ. नीतीश नायक के सुपरविजन में हैं। 2009 में डॉ. सिंह की कोरोनरी बायपास सर्जरी एम्स में ही की गई थी। डॉ. सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। 

Latest Videos

सभी ने की ठीक होने की कामना

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्वस्थ होने की जानकारी के बाद उनके शुभचिंतकों ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है। 

2003 में हुई थी एंजियोप्लास्टी

पूर्व पीएम की 2003 में दिल्ली में एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसके अलावा 2007 में मनमोहन का प्रोटेस्ट ग्रंथी का इलाज किया गया था और उनका ऑपरेशन किया गया था।

2009 में AIIMS में हुई थी दूसरी हार्ट सर्जरी

साल 2009 में पूर्व पीएम की बाइपास सर्जरी AIIMS में ही हुई थी। एशियन हार्ट संस्थान के जाने-माने कार्डिएक सर्जन डॉक्टर रमाकांत पांडा के नेतृत्व 11 चिकित्सकों की टीम ने पूर्व पीएम की सर्जरी की थी।

दो बार रहें हैं भारत के प्रधानमंत्री 

मनमोहन सिंह देश के 13 वें प्रधानमंत्री रहे हैं। मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी है। वहीं मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।  जून 1991 से मई 1996 तक मनमोहन सिंह ने देश के 22 वें वित्त मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा मनमोहन सिंह आरबीआई के 15 वें गवर्नर भी रह चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah