चीन में कोरोना से 10 करोड़ लोग हुए संक्रमित, 10 लाख मरीजों की गई जान, भारतीय डॉक्टर ने किया दावा

Published : Dec 25, 2022, 07:56 AM IST
चीन में कोरोना से 10 करोड़ लोग हुए संक्रमित, 10 लाख मरीजों की गई जान, भारतीय डॉक्टर ने किया दावा

सार

सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने गणितीय गणना के आधार पर दावा किया है कि चीन में कोरोना के चलते 10 लाख लोगों की मौत हुई है।  

नई दिल्ली। चीन में कोरोना महामारी (COVID in China) का कहर जारी है। अस्पतालों के मॉर्चरी में लाशों के ढेर लगे हैं। अंतिम संस्कार वाली जगहों पर भी शवों का अंबार लगा है। हालांकि चीन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या काफी कम बता रहा है। इस बीच एक भारतीय डॉक्टर ने दावा किया है कि चीन में कोरोना से 10 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 10 लाख मरीजों की जान गई है। 

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि गणितीय गणना के आधार पर हमारा अनुमान है कि चीन में करीब 10 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हुए। 50 लाख लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा और 10 लाख मरीजों की मौत हुई है। 

कोरोना के लिए तैयार है भारत
डॉक्टर नीरज गुप्ता ने कहा कि चीन वर्तमान में उसी स्टेज में है, जिससे भारत गुजरा था। भारत के पास अब कोरोना वायरस से लड़ने का अधिक अनुभव है। हमने कोरोना महामारी के तीन लहर झेले हैं। दूसरी लहर अधिक गंभीर डेल्टा वैरिएंट का था। तीसरी लहर ओमिक्रॉन वैरिएंट का था। ओमिक्रॉन कम गंभीर, लेकिन अधिक संक्रामक वैरिएंट है। भारत कोरोना से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है। 

दूसरी ओर चीन के लोगों में कोरोना वायरस के प्रति कम रोग निरोधी क्षमता थी। चीन ने महामारी रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन की नीति अपनाई। इसके चलते आबादी का बड़ा हिस्सा संक्रमण से बच गया था, जिससे हर्ड इम्यूनिटी नहीं बन पाई। लॉकडाउन में ढील देते ही वहां स्थिति गंभीर हो गई है। 

यह भी पढ़ें- कोरोना: मंगलवार को देशभर में अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल, देखा जाएगा महामारी से निपटने के लिए कैसी है तैयारी

चीन से आने वाले सभी यात्रियों की होगी RT-PCR जांच
भारत सरकार ने फैसला किया है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाइलैंड से आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR टेस्ट कराना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इन देशों आने आने वाला यात्री अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है या उसमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य की स्थिति घोषित करने के लिए 'हवाई सुविधा' फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने के लिए चीन कर रहा ये काम, हर एक देश को ड्रैगन की चालाकी से अलर्ट रहने की जरूरत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि