Agriculture Bill: आंदोलन खत्म करने को लेकर किसान संगठन दो फाड़, MSP और मुकदमे बने कलह की वजह

सिंघु बॉर्डर पर 1 दिसंबर को 40 किसान संगठनों का बड़ी बैठक हुई। इसमें किसान आंदोलन(Kisan Andolan) खत्म करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) कमेटी के गठन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। लेकिन इसमें संगठनों के बीच कलह सामने आ गई। 30 नवंबर को किसान नेता राकेश टिकैत भी ऐलान कर चुके हैं कि दिसंबर के आखिर तक किसान अपने-अपने घर चले जाएंगे।

नई दिल्ली. तीनों कृषि कानून(AgricultureBill) रद्द होने के बाद अब किसान नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) को लेकर सरकार से भरोसा चाहते हैं। हालांकि सरकार भी इस दिशा में बातचीत को आगे आई है। लिहाजा किसान नेता आंदोलन खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। 1 दिसंबर को इसी संबंध में सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बड़ी बैठक हुई। इसमें किसान आंदोलन(Kisan Andolan) खत्म करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) कमेटी के गठन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। पंजाब के ज्यादातर किसान संगठन आंदोलन खत्म करने करने को लेकर पहले से ही फैसला कर चुके हैं। सिर्फ 8-10 किसान संगठन ही MSP को लेकर आंदोलन जारी रखने के मूड में हैं। इनमें पंजाब के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां और सरवन सिंह पंढेर के अलावा हरियाणा के किसान नेता गुरनाम चढूनी शामिल हैं।

किसान संगठन दो फाड़
आज की बैठक में पंजाब के 32 संगठनों ने हिस्सा लिया। लेकिन इसमें दूसरे राज्यों के किसान संगठन नहीं पहुंचे। अब वे पहले से तय 4 दिसंबर की संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कोई फैसला करेंगे। बेशक संयुक्त किसान मोर्चा एकजुटता का दावा कर रहा है, लेकिन संगठनों में फूट साफ नजर आने लगी है। पंजाब के किसान संगठनों का तर्क है कि MSP कमेटी को केंद्र सरकार पंजाब के किसानों से बातचीत कर रही है। जबकि संयुक्त मोर्चा का तर्क है कि उनके पास ऐसी कोई लिखित सूचना नहीं है। वहीं मोर्चा MSP और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी तक आंदोलन जारी रखने के मूड में है।

Latest Videos

MSP पर बातचीत के लिए सरकार ने भेजा प्रस्ताव
तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) की वापसी के बाद किसानों की मांग  एमएसपी (MSP) कानून बनाने की है। सरकार एमएसपी (MSP) को लेकर भी बातचीत के लिए तैयार हो गई है। केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा को बातचीत का प्रस्ताव भेजा है। उसने किसान मोर्चे से अपने 5 नेताओं के नाम देने के लिए कहा है। यह नेता सरकार के साथ बातचीत करेंगे, जिसके बाद एमएसपी कानून की रूपरेख तय होगी। किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि किसान संगठन इस मामले में 4 दिसंबर को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे। 

दिसंबर के आखिरी तक आंदोलन खत्म
Agriculture Bill रद्द होने के बाद चौतरफा दबाव में घिरे किसान नेता राकेश टिकैत ने 30 नवंबर को ऐलान किया है कि दिसंबर के अखिर तक किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा। मीडिया के पूछने पर टिकैत ने कहा कि PM ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अपनी जुबान दी है। अगर 1 जनवरी तक MSP पर कानून नहीं बनता, तो ये मुद्दा किसानों के आंदोलन की मांग का हिस्सा बन जाएगा। हालांकि टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार इस मामले में पीछे नहीं हटेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने  गुरुनानक देवजी की 552वीं जयंती(Guru Nanak Jayanti 2021) पर 19 नवंबर को तीनों कृषि कानून(AgricultureBill) रद्द करने का ऐलान किया था। इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र(winter session of parliament) के पहले ही दिन 29 नवंबर को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh Tomar) ने कृषि कानून समाप्त करने वाले विधेयक 2021 को दोनों सदनों में पेश कर दिया था। उसे मंजूरी के बाद राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर करने भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें
सरकार ने MSP कानून के लिए संयुक्त किसान मोर्चा को भेजा बातचीत का प्रस्ताव, संगठन से मांगे पांच नाम
Farm Laws Repealed: राकेश टिकैत का ऐलान-दिसंबर के आखिर तक खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन; पर MSP पर कही ये बात...
Farm Laws Repealed: आंदोलन पर उठने लगे सवाल; तब घर वापसी की तैयारियों में किसान; 1 दिसंबर को तय होगा आगे क्या

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025