कृषि कानून: किसानों का राजभवन तक मार्च, कोरोना के सुपर स्प्रेडर का खतरा मंडराया, राहुल बोले-हम किसानों के संग

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 7 महीने से आंदोलित किसानों ने शनिवार को देशभर के राजभवन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जुटने वाली भीड़ से कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनने का खतरा पैदा हो गया है। 

नई दिल्ली. किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को देशभर में किसानों ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसान राजभवन पर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन का असर मुख्यत: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अधिक देखने को मिला। हरियाणा के पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। किसान आंदोलन के शुरुआत से ही दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बार्डर पर धरने पर डटे हुए हैं।

दिल्ली में कोई प्रदर्शन नहीं होगा
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि राजपाल को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई गई है। पंचकुला, मोहाली और लखनऊ में आंदोलन को लेकर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे।

Latest Videos

26 नवंबर से धरने पर बैठे हैं
आंदोलित किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से धरने पर बैठे हुए हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में यलो लाइन पर शनिवार को तीन मेट्रो स्टेशन-विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स और विधानसभा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे।

राहुल बोले-हम किसानों के साथ हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के सात महीने पूरा होने पर शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी इन सत्याग्रही अन्नादाताओं के साथ खड़ी है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।’’ गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही।

धारा 370 हटने को सही ठहराया
किसान नेता राकेश टिकैत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को सही फैसला बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद से वहां के किसानों और आम जनता का नुकसान हुआ है। उन्हें पहले जैसा पैकेज नहीं मिल रहा है। उन्हें पहले अच्छा ट्रांसपोर्ट पैकेज मिलता था, जो अब नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें
कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल
लाल किला हिंसा: कोर्ट ने 29 जून को VC के जरिये दीप सिद्धू को किया तलब, चार्जशीट में लिखा है-यह एक साजिश थी

 

pic.twitter.com/TvCmu9MoBE

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद