लंबी उम्र की मन्नत मांग मंदिर से लौट रहा था पूरा परिवार, तभी एक साथ हुई सभी की मौत

Published : Jan 14, 2020, 06:36 PM ISTUpdated : Jan 14, 2020, 06:37 PM IST
लंबी उम्र की मन्नत मांग मंदिर से लौट रहा था पूरा परिवार, तभी एक साथ हुई सभी की मौत

सार

केरल के त्रिशूर में तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को यहां एक महिला समेत 4 लोगों को रौंद डाला। आरोप है कि कार चालक नशे में था, जिससे वह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने बताया कि मृतक कोट्टानेल्लूर का निवासी था। 

त्रिशूर. केरल के त्रिशूर में तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को यहां एक महिला समेत 4 लोगों को रौंद डाला। आरोप है कि कार चालक नशे में था, जिससे वह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने बताया कि मृतक कोट्टानेल्लूर का निवासी था। जिस वक्त यह हादसा हुआ तब वे सभी पास के एक मंदिर में उत्सव में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

कार में 5 लोग सवार थे
कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से एक को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि हमने वाहन चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। दुर्घटना की जांच जारी है।

- मृतकों की पहचान कोट्टनैलूर मूल निवासी सुब्रान (54),  बेटी प्रजिता(29),कन्नथारा बाबू(52) बेटे विपिन(29) के रूप में की गई है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला