भाषण दे रही महिला को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिलाया पानी, वायरल हुआ वीडियो, लोग कर रहे सादगी की तारीफ

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एनएसडीएल की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरु को पानी पिलाया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। लोग मंत्री की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आमतौर पर देखा जाता है कि मंत्री बनते ही नेताओं के मिजाज बदल जाते हैं। सरकारी गाड़ियों का काफिला, आगे-पीछे चलते गार्ड, बड़ा ऑफिस और बड़े फैसले लेने की ताकत पाकर मंत्री राजाओं की तरह ठाठ-बाठ से रहने लगते हैं। हालांकि सभी मंत्री ऐसे हों यह जरूरी नहीं। कुछ मंत्री ऐसे भी हैं, जिनकी सादगी की लोग मिशाल देते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी उनमें से एक हैं।

वित्त मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग मंत्री की सादगी की तारीफ कर रहे हैं। घटना मुंबई की है। एक कार्यक्रम में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरु भाषण दे रहीं थी। इस दौरान मंच पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी।

Latest Videos

पद्मजा चंदुरु ने आयोजकों से मांगा था पानी
स्पीच लंबा चला, जिसके चलते पद्मजा चंदुरु का गला सूखने लगा। इसके चलते उन्होंने बीच में रुककर मंच के बगल में मौजूद आयोजकों से  इशारा कर पानी मांगा। पानी लाने में चंद सेकंड की देर हुई तभी निर्मला सीतारमण कांच का ग्लास और पानी की बोतल लेकर पहुंच गईं। मंत्री को पानी लेकर आया देख पद्मजा चंदुरु ने स्पीच रोक दिया। उन्होंने विनम्रता से कांच का ग्लास लिया। इसके बाद मंत्री ने ग्लास में पानी डाला और बोतल पद्मजा चंदुरु को देकर लौट गईं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर मंत्री की सराहना की। 

 

 

 

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। यह घटना शनिवार को एनएसडीएल की रजत जयंती मनाने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए एनएसडीएल के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया था।

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग में बुलडोजर का डर: कार्रवाई राेकने छजों-बल्लियां पर जाकर लटक गए लोग, shocking pictures

इस दौरान सीतारमण ने कहा था कि 'मार्केट का एकलव्य' के माध्यम से आप ऐसे कई लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे, जिन्हें वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता है। यह सही समय है जब लोगों को बाजार के बारे में जानने का झुकाव हो रहा है। एनएसडीएल द्वारा लोगों को शिक्षित कर सही दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चा पैनिक हुआ, तो इंडिगो ने प्लेन में नहीं चढ़ने दिया, सिंधिया के एक्शन के बाद CEO ने माफी मांगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 1st Day: कैसा था प्रयागराज की सड़कों पर सुबह का नजारा
महाकुंभ 2025 1st Day: जिंदगीभर याद रहेंगी ये 25 तस्वीरें
Mahakumbh 2025 : बाबा ने रिपोर्टर को मारा 3 चिमटा #Shorts
Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |