सादगी से हुई वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, दामाद प्रतीक दोशी पीएम मोदी के बेहद करीब, देखें Video

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) बेंगलुरु में हुई। वित्तमंत्री का दामाद प्रतीक दोशी पीएमओ में कार्यरत है और पीएम मोदी के बेहद करीब है।

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) गुरुवार को हुई। सादगी से हुए इस आयोजन में कुछ खास मेहमानों को ही इनवाइट किया गया। इस समारोह में राजनीतिक मेहमानों को नहीं बुलाया गया। निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी पीएम मोदी के खास सहयोगी प्रतीक दोशी से हुए है। प्रतीक गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में काम करते हैं। 

प्रतीक 2014 में ही जब पीएम मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब ही दिल्ली चले गए थे। इसके बाद जून 2019 में उनका प्रमोशन संयुक्त सचिव के पद पर हो गया था। उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से पढ़ाई की है और जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं। 

07:16पाकिस्तान को करारा जवाब देंगे... अनुराग ठाकुर ने भरी हुंकार08:39Pahalgam Attack: INC बन चुकी है PPP...Shehzad Poonawalla09:01Pahalgam: रोंगटे खड़े कर देगी इस शख्स की आंखों देखी04:40Pahalgam पर ज्ञान देने वाले Avimukteshwaranand को Govindananda Saraswati ने जमकर धोया03:24Explainer: भारत क्यों खरीद रहा Rafale M, चीन-पाकिस्तान से कितना अलग है Rafale M?05:03'नींद की गोली खाकर सो रहे पाकिस्तानी, डरकर भाग रहे लोग'। Shahnawaz Hussain03:49Pakistan की Nuclear Bomb धमकी, PM Modi का 2019 का Speech Viral । Pahalgam Attack04:16Pahalgam Tragedy: LOC पर Pakistan बिना उकसावे के कर रहा गोलीबारी, Indian Army दे रही मुंहतोड़ जवाब04:45Pahalgam Tragedy : Pakistan पर भड़क गए Owaisi, PM Modi से लगाई गुहार!06:31'पाकिस्तान पर नहीं होना चाहिए हमला' CM Siddaramaiah की हमदर्दी पर भड़के Sambit Patra