राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
105 खोखों में लगी आग
दिल्ली फायर सर्विस असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया कि कुल 105 खोखों में आग लगी है, यह इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है।
फिलहाल आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के घाटकोपर इलाके में गोदाम में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
नव वर्ष के पहले दिन तीसरा बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग के बाद विस्फोट, गई कई जानें
(अपडेट जारी है)