मुंबई के मॉल में भीषण आग, 2 फायरमैन जख्मी; आसपास की इमारतों से 3500 लोग निकाले गए

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे। हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया। वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया। जबकि आग बुझाते वक्त 2 फायरमैन जख्मी हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 3:12 AM IST / Updated: Oct 23 2020, 10:43 AM IST

मुंबई. दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे। हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया। वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया। जबकि आग बुझाते वक्त 2 फायरमैन जख्मी हो गए। 

मुंबई के मॉल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां, 16 टैंकर और 250 फायरमैन मौजूद रहे। 

 


रात में 8.53 बजे लगी आग
बताया जा रहा है कि मॉल में करीब गुरुवार रात 8.53 बजे आग लगी। इसके बाद यह पूरे मॉल में फैल गई। रात से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। इसके बाद पुलिस की मदद से पास की ऑर्चेड एन्क्लेव से लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। 

 

मॉल में आग का पूरा वीडियो

"

Share this article
click me!