मुंबई के मॉल में भीषण आग, 2 फायरमैन जख्मी; आसपास की इमारतों से 3500 लोग निकाले गए

Published : Oct 23, 2020, 08:42 AM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 10:43 AM IST
मुंबई के मॉल में भीषण आग, 2 फायरमैन जख्मी; आसपास की इमारतों से 3500 लोग निकाले गए

सार

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे। हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया। वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया। जबकि आग बुझाते वक्त 2 फायरमैन जख्मी हो गए। 

मुंबई. दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे। हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया। वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया। जबकि आग बुझाते वक्त 2 फायरमैन जख्मी हो गए। 

मुंबई के मॉल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां, 16 टैंकर और 250 फायरमैन मौजूद रहे। 

 


रात में 8.53 बजे लगी आग
बताया जा रहा है कि मॉल में करीब गुरुवार रात 8.53 बजे आग लगी। इसके बाद यह पूरे मॉल में फैल गई। रात से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। इसके बाद पुलिस की मदद से पास की ऑर्चेड एन्क्लेव से लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। 

 

मॉल में आग का पूरा वीडियो

"

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग