देश की पहली 'Military Train' का ट्राॅयल सफल, कहां से कहां तक दौड़ी यह ट्रेन, जानिए इसकी खासियत

Published : Jun 15, 2021, 03:49 PM IST
देश की पहली 'Military Train' का ट्राॅयल सफल, कहां से कहां तक दौड़ी यह ट्रेन, जानिए इसकी खासियत

सार

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर प्रोजेक्ट में पूरे देश में छह फ्रेट काॅरिडोर का निर्माण किया जाना है। अभी वेस्टर्न डीएफसी में दो फ्रेट काॅरिडोर का निर्माण हो रहा है जो महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों को जोड़ेंगे। जबकि पूर्वी डीएफसी में बन रहे दो फ्रेट काॅरिडोर पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ रहे हैं। वेस्टर्न और इस्टर्न डीएफसी की संयुक्त लंबाई 2843 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट की लागत 11.38 बिलियन डाॅलर है। 

नई दिल्ली। भारतीय सेना और सैन्य उपकरणों की देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच आसान करने के लिए मिलिट्री टेन (Military Train) का ट्राॅयल हो रहा। पहली मिलिट्री टे्रन हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से राजस्थान के न्यू फुलेरा तक दौड़ाया गया। ट्रेन में बख्तरबंद वाहनों के अलावा भारी मात्रा में हथियार व उपकरण भी थे। 
भारतीय सेना ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर कारपोरेशन आॅफ इंडिया और भारतीय रेलवे के साथ कोआर्डिनेशन से सशस्त्र बलों की मोबिलाइजेशन क्षमता में काफी वृद्धि हो सकी है। 

यह भी पढ़ेंः कर्नल संतोष बाबू और उनके जवानों ने कई गलवान होने से बचायाः Lt.Gen. विनोद भाटिया

भारतीय सेना भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में करेगी मदद

भारतीय सेना, डीएफसीसीआईएल और भारतीय रेलवे सहित अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करेगी और अपना मोबिलाइजेशन बढ़ाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में मदद करेगी। सेना योजना स्तर पर भी बुनियादी ढांचे के विकास में सभी प्रकार की मदद करेगी।

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर पर मिलेगी रफ्तार

पीएम मोदी ने बीते 7 जनवरी को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया था। इस काॅरिडोर की पटरियों पर भारतीय रेलवे की मौजूदा पटरियों से अधिक रफ्तार पर मालगाड़ियां दौड़ सकेंगी। डीएफसी पर मालगाड़ियां 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी जबकि भारतीय रेलवे की सामान्य पटरियों पर यह स्पीड 70 किमी प्रति घंटा स्पीड होती है। लोड भी यहां प्रति वैगन करीब 25 प्रतिशत अधिक है। 

यह भी पढ़ेंः मुंबई में Marijuana केक बेकरी का किया भंड़ाफोड़, NCB ने महिला समेत तीन को किया अरेस्ट

छह फ्रेट काॅरिडोर बनाए जाएंगे

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर प्रोजेक्ट में पूरे देश में छह फ्रेट काॅरिडोर का निर्माण किया जाना है। अभी वेस्टर्न डीएफसी में दो फ्रेट काॅरिडोर का निर्माण हो रहा है जो महाराष्ट्र और हरियाणा राज्यों को जोड़ेंगे। जबकि पूर्वी डीएफसी में बन रहे दो फ्रेट काॅरिडोर पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ रहे हैं। वेस्टर्न और इस्टर्न डीएफसी की संयुक्त लंबाई 2843 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट की लागत 11.38 बिलियन डाॅलर है। 

यह भी पढ़ेंः एंटीलिया केसः दो और लोग अरेस्ट, NIA कर चुका है अबतक सात लोगों को गिरफ्तार
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली