संसद में बोले विदेश मंत्री, हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश सरकार

Published : Aug 06, 2024, 03:39 PM IST
External Affairs Minister S Jaishankar

सार

पार्लियामेंट में विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों और हिन्दू समुदाय को लगातार प्रदर्शनकारी निशाना बनाया जा रहा है। हम ढाका प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और हिन्दू समुदाय और भारतीय राजदूतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। 

नई दिल्ली। बांग्लादेश में भड़की हिंसा की आग भारत तक पहुंच रही है। ढाका में कई हिन्दुओं के घर पर इस्लामिक प्रदर्शनकारियों ने हमला बोलकर तोड़फोड़ की है। हिन्दुओं के घर जलाने के साथ महिलाओं के अपहरण की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस मुद्दे पर आज पार्लियामेंट में भी बहस छिड़ी हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना की निंदा करने के साथ कहा है कि बांग्लादेश सरकार को देश में हिन्दुओं के सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कदम उठाने चाहिए।

बांग्लादेश की स्थिति पर सरकार की नजर
विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी राष्ट्र है और साल की शुरुआत से ही वहां पर संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। जून-जुलाई में यहां पर आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था। पाक से आजादी की लड़ाई में शामिल अभ्यर्थियों के रिश्तेदारों को 30 फीसदी आरक्षण पर बवाल शुरु हुआ था। हैरानी ये है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इसे 5 फीसदी करने के बाद भी विरोध शांत नहीं हुआ। शेख हसीना ने इस्तीफा भी दे दिया फिर भी हमले नहीं रुके। चार अगस्त को कई जगह हिन्दू समुदायों को चिह्नित कर हमले किए गए जो कि चिंता का विषय है। हम बांग्लादेश सरकार के संपर्क में हैं। 

पढ़ें Bangladesh Conflict: हिन्दुओं के घर पर हमला, महिलाओं का अपहरण, watch video

मंदिरों, हिन्दुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए जा रहे निशाना
विदेश मंत्री ने संसद में कहा कि बांग्लादेश में इस्लामिक प्रदर्शनकारी लगातार हिन्दु समुदाय को निशाना बना रहे हैं। मंदिरों में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है, घर में घुसकर महिलाओं का अपहरण और अभद्रता हो रही है, उनके दुकान और होटल जला दिए जा रहे हैं। 

राजदूतों और हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा
विदेश मंत्री ने संसद में ये भी कहा कि बांंग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद से हम लगातार ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं। हमने अपने राजदूतों और हिन्दू समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी बात की है। वहां करीब 18 हजार हिन्दू हैं। इनमें से करीब 5 से 6 हजार हिन्दू भारत आ चुके हैं। करीब 10 से 12 हजार हिन्दू अभी भी वहीं हैं जिनकी सुरक्षा के लिए हम लगातार बात कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग