पूर्व अभिनेत्री ने मोदी से उमर अब्दुल्ला की रिहाई की मांग की, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया क्लासमेट

पूर्व अभिनेत्री पूजा बेदी उमर अब्दुल्ला की रिहाई की मांग की, पीएमओ, अमित शाह और कई पत्रकारों को ट्विटर पर किया टैग। 27 दिनों से नजरबंद है उमर।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2019 9:12 AM IST / Updated: Sep 03 2019, 02:53 PM IST

मुंबई. पूर्व अभिनेत्री पूजा बेदी ने केंद्र सरकार से उमर अब्दुल्ला की रिहाई की मांग की है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने से पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत तमाम नेताओं को नजरबंद कर लिया था।

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित करके केंद्र शासित राज्य का दर्जा दिया था।

ट्विटर पर पीएमओ और पत्रकारों को किया टैग
प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ पत्रकारों को टैग करते हुए बेदी ने ट्विटर पर लिखा, "लगभग एक महीना हो गया है उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिए हुए। वह मेरे बैचमेट और पारिवारिक मित्र हैं।" आगे उन्होंने लिखा "मुझे आशा है कि सरकार जल्द ही उनकी रिहाई के लिए योजना बनाएगी। क्योंकि उन्हें हमेशा के लिए नजरबंद नहीं रखा जा सकता। इसका हल निकालना जरूरी है।

Share this article
click me!