पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को लंदन से न्यौता, 'गवर्नेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग' पर रखेंगे विचार

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर 9 जुलाई को लंदन में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह वह डिजिटल गवर्नेंस विषय पर अपने विचार रखेंगे। डिजिटलाइजेशन के महत्व और लोगों को होने वाले लाभ पर भी चर्चा करेंगे।

नेशनल डेस्क। भाजपा नेता और पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता और जल शक्ति राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को लंदन से न्यौता आया है। उन्हें 9 जुलाई को लंदन में डिजिटल गवर्नेंस पर विचार रखना है। पूर्व मंत्री टोनी ब्लेयर इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल चेंज की ओर से ‘एज ऑफ एआई- रीइमैजिंन्ड स्टेट’ की मेजबानी करेंगे। सम्मेलन में आर्टिफियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

गवर्नेंस में आईटी के प्रयोग पर चर्चा करेंगे राजीव चंद्रशेखर 
लंदन के इंस्टीट्यूट में आयोजित होने वाले सेमिनार में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को इंडिया डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई), इंडिया एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसी भारत की अनूठी पहल में अपने अनुभव और रणनीति को शेयर करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह भी बताया गया है कि डिजिटल आईडी, डीपीआई और टेक के माध्यम से सरकारों और शासन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे किया जा सकता है।  

Latest Videos

पढ़ें राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बोला हमला, कहा-हिंदू बहुल देश में हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं...

डिजिटल इंडिया के अनुभव को शेयर करेंगे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर
आज भारत डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है। डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में काफी तेजी से उसने सफलता पाई है। सेमिनार में वह इस बात पर भी प्रकाश डालेंगे कि अन्य देश भारत के अनुभव से कैसे सीख सकते हैं और वे डिजिटल क्षेत्र में भारत की सफलता को कैसे दोहरा सकते हैं। भारत की ओर से डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में उठाए गए कदमों को लेकर पूर्व मंत्री चर्चा करेंगे ताकि डिजिटल गवर्नेंस का लाभ सभी देश और समाज उठा सकें। 

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की ओर से स्थापित टोनी ब्लेयर इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल चेंज सरकारों और नेताओं को रणनीति, नीति और वितरण पर सलाह देता है जिससे तीनों में प्रौद्योगिकी की शक्ति का पता चलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो