चेन्नई के 4 शेरों में Delta वेरिएंट की पुष्टि, 2 शेरों की मौत, अभी भी 8 शेर पाॅजिटिव

चेन्नई के अरिंगनर अन्ना जूलाॅजिकल पार्क जिसे स्थानीय लोग ‘वंडालुर’ जू के नाम से जानते हैं, में 15 शेरों को रखा गया है। चेन्नई जू के 11 शेरों का सैंपल बीते मई में दो बार में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीस भोपाल भेजा गया था। 3 जून को 9 शेरों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2021 9:52 AM IST

चेन्नई।  कोविड-19 का डेल्टा वेरिएंट जानवरों को भी तेजी से संक्रमित कर रहा है। चेन्नई के चार शेर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। यहां एक शेर और शेरनी की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है। 

अरिंगनर अन्ना जूलाॅजिकल पार्क में हैं 15 शेर

चेन्नई के अरिंगनर अन्ना जूलाॅजिकल पार्क जिसे स्थानीय लोग ‘वंडालुर’ जू के नाम से जानते हैं, में 15 शेरों को रखा गया है। चेन्नई जू के 11 शेरों का सैंपल बीते मई में दो बार में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीस भोपाल भेजा गया था। 3 जून को 9 शेरों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई।

यह भी पढ़ेंः Nestle और Cargill को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से राहतः बाल मजदूरी और श्रमिकों के शोषण का नहीं चलेगा केस

3 जून से 9 शेरों के संक्रमण का इलाज चल रहा

9 शेरों के संक्रमित होने से बाद जू प्रशासन कोविड प्रोटोकाल के अनुसार इलाज में जुट गया। लेकिन कोविड संक्रमित एक शेर और एक शेरनी की मौत हो गई। 

चार शेरों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि

इधर, चेन्नई में कोरोना संक्रमित शेरों में चार शेरों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। अभी बचे 13 शेरों में 8 कोरोना संक्रमित हैं।  

यह भी पढ़ेंः UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ली दूसरी बार शपथ, बोले-बड़े और छोटे राष्ट्रों के बीच विश्वास कायम करूंगा

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!