बंगाल में चुनावी हिंसा की सुनवाई से SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को अलग किया, CBI से जांच चाहते हैं पीड़ित

Published : Jun 19, 2021, 01:18 PM IST
बंगाल में चुनावी हिंसा की सुनवाई से SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को अलग किया, CBI से जांच चाहते हैं पीड़ित

सार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई करना नहीं चाहती हैं।  

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचा है, लेकिन इससे पहले ही जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने इससे खुद को अलग कर लिया है। जस्टिस बनर्जी कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहती हैं।

पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर HC गए हैं
बता दें कि बंगाल में चुनावी हिंसा के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करके असम में शरण लेनी पड़ी। इस मामले को पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया था। वे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) से कराना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बंगाल सरकार से जवाब मांगा था। हालांकि राज्य सरकार ने दो टूक कहा कि इस हिंसा को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। 

दूसरी बेंच में भेजा जाएगा मामला
ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एक अन्य मामले में गैंप रेप की पीड़ित दो महिलाओं ने भी सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी। जस्टिस बनर्जी के सुनवाई से हटने के बाद मामला दूसरी बेंच को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें
बंगाल की राजनीति में तूफान से पहले की शांति, अमित शाह से दूसरी बार मिले राज्यपाल धनखड़
...तो बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन! राज्यपाल के दिल्ली दौरे के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने दी 'हवा'

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग