राजस्थान के 4 सांसदों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है इसका कारण और अब वे क्या करेंगे?

Published : Dec 06, 2023, 02:22 PM ISTUpdated : Dec 06, 2023, 02:28 PM IST
rajasthan news

सार

हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी की तरफ से 4 सांसदों ने भी विधानसभा के चुनाव जीते हैं। 

Rajasthan Assembly Election. भारतीय जनता पार्टी के चार सांसदों ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। चारों सांसदों ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव जीते हैं और अब वे राज्य की राजनीति में योगदान देंगे। सांसद दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लोकसभा से और किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। सभी सांसदों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह भी चर्चा है कि इनमें से कम से कम तीन लोग सीएम और डिप्टी सीएम की दौड़ में भी हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से चुनाव जीतने वाले सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

राजस्थान में सीएम की रेस में कौन-कौन

राजस्थान प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह को सीएम का नाम तय करने की जिम्मेदारी दी गई है और दोनों नेता जयपुर पहुंचे हैं। वे नए विधायकों से मिल रहे हैं ताकि विधायकों का मन टटोला जा सके। माना जा रहा है कि इन नेताओं के पास सीएम पद के लिए 10 से ज्यादा नाम हैं लेकिन सीएम की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया, बाबा बालकनाथ और दिया कुमारी की नाम प्रमुखता से चल रहा है। चर्चा यह भी है कि सीएम के लिए तीन नामों का पैनल बन गया है। यानी तीन नाम अरुण सिंह और सीपी जोशी को बताए गए हैं। उनके बारे में विधायकों से बातचीत और चर्चा की जा रही है। इन तीन नामों में से ही एक सीएम हो सकता है।

 

 

इन सांसदों ने भी दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप, रीति पाठक ने इस्तीफा दिया है। छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई ने भी इस्तीफा दे दिया है।

राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 115 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस पार्टी 69 सीटों पर सिमट गई। वहीं बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें मिली हैं। 199 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 101 का है जबकि बीजेपी ने इससे 14 सीटें ज्यादा जीती हैं। राजस्थान में भाजपा ने कई सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था जिनमें से 4 सांसद चुनाव जीते हैं। अब माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक नेता को राजस्थान की कमान दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें

Global Technology Summit 2023: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने AI को लेकर भारत का पक्ष रखा

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक